इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में निवेश करेगा अमेरिका
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: अमेरिका ने हरियाणा में बड़े सतर पर निवेश करने की योजना बनाई है। इस योजना को अंतिम रूप दिया जा चुका है। आज अमेरिका और हरियाणा सरकार के बीच इस योजना को लेकर एमओयू हो जाएगा। अमेरिका हरियाणा के हिसार में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए चिह्नित की गई 2988 एकड़ जमीन में निवेश करेगा।

एमओयू पर हरियाणा की तरफ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल सैनी व अमेरिका की ओर से अमेरिका के ऐंबैस्डर साइन करेंगे। बैठक चंडीगढ़ स्थित हरियाणा भवन में होगी। अमेरिका के भारत में व्यापक स्तर पर निवेश करने से प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सरकार की हिसार एयरपोर्ट से सटी 1605 एकड़ जमीन में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनाने की योजना है। इससे बड़ी कंपनियां यहां निवेश करेंगी, जिससे न सिर्फ औद्योगिक गतिविधियां बढ़ेंगी

एक लाख नौकरिया होंगी पैदा

हरियाणा सरकार का दावा है कि इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनने से 1 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी। बता दें इससे पहले मुख्यमंत्री हिसार एयरपोर्ट पर उड़ान के लिए एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड और हरियाणा सरकार के बीच एमओयू हो चुका है।