Punjab News : युवाओं को ड्रोन प्रशिक्षण देने के लिए आईआईटी रोपड़ से समझौता सहीबद्ध

0
141
युवाओं को ड्रोन प्रशिक्षण देने के लिए आईआईटी रोपड़ से समझौता सहीबद्ध
युवाओं को ड्रोन प्रशिक्षण देने के लिए आईआईटी रोपड़ से समझौता सहीबद्ध

* इस समझौते के साथ पंजाब के युवाओं को मिलेंगे 29 हज़ार से अधिक नौकरियों के मौके: अमन अरोड़ा

Punjab News (आज समाज) चंडीगढ़: राज्य के युवाओं को एरियल सिनेमैटोग्राफी, फोटोग्राफी, मैपिंग, निगरानी और कृषि सहित अलग- अलग क्षेत्रों में रोज़गार के नए अवसर प्रदान करने के उदेश्य से पंजाब सरकार राज्य के युवाओं को भविष्य और उभर रही ड्रोन तकनीकों के प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टैकनालॉजी ( आई.आई.टी.), रोपड़ के साथ समझौता सहीबद्ध किया है।

पंजाब के रोज़गार उत्पति, कौशल विकास एंव प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा की मौजूदगी में सी- पाइट के डायरैक्टर जनरल मेजर जनरल श्री रामबीर मान और आई. आई. टी., रोपड़ के डायरैक्टर प्रो. राजीव आहूजा ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए । इस दौरान रोज़गार उत्पति विभाग के डायरैक्टर मिस अमृत सिंह भी उपस्थित थे।

अमन अरोड़ा ने बताया कि इस प्रशिक्षण प्रोग्राम के साथ राज्य के युवाओं के लिए 29,000 से अधिक रोज़गार के अवसर पैदा होने की आशा है। उन्होंने कहा कि सी- पॉइट और आई.आई.टी. रोपड़ के द्वारा 150 के करीब युवाओं को ड्रोन पायलट के तौर पर प्रशिक्षण दी जाएगी। इन युवाओं को डी.जी.सी.ए. सर्टिफिकेट दिए जाएंगे, जो विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त है।