Aaj Samaj (आज समाज),MoU Signed Between Piet and Deenbandhu Chhoturam University , पानीपत: दीनबंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्‍नॉलोजी (डीक्रस्‍ट) और पाइट के बीच एमओयू साइन हुआ है। अब दोनों संस्‍थान मिलकर रिसर्च कर सकेंगे। एकसाथ सेमिनार, फैकल्‍टी डेवलपमेंट जैसे आयोजन कर सकेंगे। इससे दोनों संस्‍थानों के छात्र-छात्राओं को सीखने का नया प्‍लेटफार्म भी मिलेगा। पाइट के वा‍इस चेयरमैन राकेश तायल ने बताया कि मुरथल स्थित डीक्रस्‍ट के साथ पाइट के समझौते से शिक्षा गुणवत्‍ता और उच्‍च होगी। दोनों संस्‍थानों के विशेषज्ञ एक मंच पर आ सकेंगे। पाइट के शिक्षक पीएचडी करने वालों के लिए को गाइड की भूमिका में आ सकेंगे। निदेशक डॉ.जेएस सैनी ने बताया कि दोनों संस्‍थानों के संसाधनों का छात्र उपयोग कर सकते हैं। पाइट की आइडिया लैब में छात्र-छात्राएं सीख सकते हैं। समझौते के दौरान डीक्रस्‍ट के वाइस चांसलर, प्रो.राजेंद्र कुमार अनायत पाइट के रजिस्‍ट्रार डॉ.मनोज अरोड़ा, डीक्रस्‍ट के रजिस्‍ट्रार प्रो.सुरेश कुमार, डीन प्रो.अमिता रानी, डीक्रस्‍ट के सीएसई विभाग के अध्‍यक्ष प्रो.सुखदीप सिंह भी मौजूद रहे।