(Motorola Edge 50) Flipkart OMG Gadgets Sale के चलते Motorola Edge 50 के प्राइस में काफी गिरावट देखने को मिली है हलाकि यह छूट 256GB वेरिएंट के साथ है। हल के समय में 20 से 25 हज़ार के बजट में काफी स्मार्टफोन ऑप्शन मौजूद है बता दें कि वैसे तो Motorola Edge 50 इसकी कीमत 30,000 रुपये से कहीं ज़्यादा है लेकिनSale के चलते अगर किसी भी फ़ोन पर छूट मिलती है तो वह फ़ोन प्राइस के हिसाब से काफी किफायती लगता है। मोटो तो आजकल पहले ही कम कीमत में काफी जबरदस्त फीचर्स से लेस्स फ़ोन मार्किट में उत्तार रही है। ऐसे ही Motorola Edge 50 भी काफी बेहतरीन स्मार्टफोन है।

Motorola Edge 50 की कीमत

Motorola Edge 50 पर कंपनी पहले ही काफी बेहतर डिस्काउंट दे रही थी बता दें कि यह फ़ोन की कीमत करीब 32,999 रुपये है लेकिन सेल के चलते इसकी कीमत पर आपको 11,000 रुपये की छूट मिल रही है जो की करीब 33% है। यह कीमत 256GB मॉडल की है। इस फ़ोन पर 5% कैशबैक छूट के लिए भी योग्य है। लेकिन इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का प्रयोग खरीद के लिए करना पड़ेगा। इसी के साथ ही फ्लिपकार्ट अच्छे एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। अगर आप पुराने फ़ोन को एक्सचेंज करते है तो आप 21000 से भी ज्यादा बचा सकते है।

मोटोरोला एज 50 डिस्प्ले

फ़ोन में काफी बेहतरीन डिस्प्ले दी गई है जो कि 2712 x 1220 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ pOLED पैनल पर बनी 6.7 इंच की 1.5K की है इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz का है। 360 Hz का टच सैंपलिंग रेट, 1200 निट्स की ब्राइटनेस के साथ ही सेक्युर्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है। इस फ़ोन में 50MP Sony LYT 700C OIS सेंसर वाला कैमरा दिया गया है जो काफी बेहतरीन इमेज निकलकर देता है। इसके अलावा 13MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 10MP टेलीफोटो लेंस शामिल हैं।

5,000mAh की दमदार बैटरी फ़ोन के साथ दी गई है और 68W टर्बोपावर तकनीक का चार्जर दिया गया है जो 20% से 100% चार्ज होने में 40 मिनट का समय लेगा। फ़ोन में पावर के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 AE चिपसेट, जो 4nm फैब्रिकेशन का है। और Android 14 पर यह फ़ोन चलता है।

यह भी पढ़ें:  Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स

यह भी पढ़ें: BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM