Motorcycle Theft Incident : मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

0
160
4 आरोपी गिरफ्तार
4 आरोपी गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), Motorcycle Theft Incident, प्रवीण वालिया, करनाल, 3 जुलाई :
पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से जिला करनाल व पानीपत से चोरी की गई नौ मोटरसाइकिल व एक्टिवा बरामद की गई हैं। कल दिनांक 1 जुलाई 2023 को उप निरीक्षक रोहतास के नेतृत्व में कार्य करते हुए एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट की टीम द्वारा आरोपी रवि पुत्र मदन लाल वासी आनंद कॉलोनी जिला करनाल, राहुल पुत्र अमर सिंह वासी गली नंबर 8 ब्रह्म कॉलोनी हांसी चौक करनाल, मनीष पुत्र नेत्रपाल वासी गीता कॉलोनी पानीपत व राम रोशन पुत्र वीर सिंह वासी गांव माधोपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को चोरी की मोटरसाइकिल सहित विभिन्न स्थानों से काबू किया गया।

आरोपियों के कब्जे से कुल नौ मोटरसाइकिल व एक्टिवा बरामद

पूछताछ में आरोपी रवि व राहुल ने थाना सेक्टर 32/33 के एरिया से दो मोटरसाइकिल व पानीपत से एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने बारे को खुलासा किया। वहीं आरोपी मनीष व राम रोशन ने थाना सिविल लाइन व थाना शहर करनाल के एरिया से दो मोटरसाइकिल व जिला पानीपत के एरिया से चार मोटरसाइकिल चोरी करने बारे खुलासा किया। चारों आरोपियों के कब्जे से कुल नौ मोटरसाइकिल व एक्टिवा बरामद की गई है।

जांच में हुआ खुलासा

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नशा करने के आदी हैं, अपने शौक पूरे करने व अय्याशी करने के लिए रुपयों का इंतजाम करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी रवि व राहुल के खिलाफ पहले भी चोरी व स्नैचिंग के मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपी इन मामलों में गिरफ्तार हो चुके थे और फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहे थे। आरोपी ज्यादातर पार्कों व घरों के सामने एकांत खड़ी मोटरसाइकिलों की रैकी करके मौका पाकर चोरी करके फरार हो जाते हैं। करनाल पुलिस की आमजन से अपील है कि अपने वाहन को सुरक्षित जगह पर खड़ा करें। चारों आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Benefits of Raisin Water : किशमिश महिलाओं के लिए अमृत, जानिए किशमिश के पानी के फायदे के बारे में

यह भी पढ़ें : Guru Purnima : आज है गुरु पूर्णिमा घर में सुख-शांति के लिए करें ये आसान उपाय

Connect With Us: Twitter Facebook