कैंटर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक घायल 

0
161
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : एक तेज रफ्तार कैंटर ने मोटरसाइकिल सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल को उपचार के लिए पानीपत के सरकारी अस्पताल ले जाया गया । युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सदर थाना पुलिस ने युवक के पिता की शिकायत पर अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में सतबीर वासी नूरपुर गुजरान पानीपत ने बताया कि उसका लड़का अंकुश घरौंडा के एक निजी स्कूल में अध्यापक के पद पर तैनात है । उसका लड़का 27 अक्टूबर की सुबह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्कूल के लिए निकला था। जैसे ही वह जीटी रोड पर अमन ढाबे के नजदीक पहुंचा तो एक तेज रफ्तार कैंटर ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें उसका लड़का अंकुश गंभीर रूप से घायल हो गया। मैं अपने लड़के अंकुश को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पानीपत लेकर गया । जहां उसको अधिक चोटें होने के कारण मैंने उसे इलाज के लिए पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। सदर थाना पुलिस ने घायल युवक के पिता की शिकायत पर अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।