• एकता व भाईचारे का संदेश लेकर वैश्य समाज की मोटर साइकिल यात्रा पूरे प्रदेश के दौरे पर

Aaj Samaj (आज समाज), Motor Cycle Yatra , मनोज वर्मा, कैथल:
एकता व भाईचारे का संदेश लेकर वैश्य समाज की मोटर साइकिल यात्रा पूरे प्रदेश के दौरे पर है। यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल हरियाणा के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने बताया कि यात्रा 15 सितम्बर से पंचकूला से शुरू हुई थी जो हरियाणा के सभी जिलों से गुजरती हुई 25 सितम्बर को सिरसा में समाप्त होगी।

हरियाणा के सभी 22 जिलों से गुजरेंगी साइकिल यात्रा

गोयल ने बताया कि वैश्य समाज को जागरूक करने, एकता व भाईचारे का संदेश देने इत्यादि एजेडों को लेकर वैश्य समाज की प्रमुख संस्थाओं हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, अग्रोहा विकास ट्रस्ट इत्यादि ने मिलकर 15 सितम्बर से पूरे प्रदेश में मोटर साइकिल चेतना यात्रा शुरू की हुई है। इस यात्रा में सैकड़ों युवा शक्ति भाग ले रहे है। यह यात्रा पंचकूला से शुरू हुई थी जो हरियाणा के सभी 22 जिलों से गुजरेंगी। यह यात्रा हरियाणा के करीबन 70 कस्बों में सभाएं कर समाज को जागरूक करने व उनमें एकता व भाइचारा का संदेश देने का काम करेगी। गोयल ने कहा कि यह यात्रा समाज को जोडऩे में मील का पत्थर साबित होगी।

राजकुमार गोयल ने बताया कि मोटर साइकिल चेतना यात्रा 20 सितंबर को बल्लभगढ़, फतेहपुर बिलौच, पलवल, सोहना, तावडू, रिवाड़ी 21 सितंबर को अटेली मंडी, नारनौल, महेन्द्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, 22 सितंबर को बवानी खेड़ा, तोशाम, सिवानी, हिसार, हांसी 23 सितंबर को महम, जुलाना, सफीदों पिल्लूखेड़ा, जीन्द 24 सितंबर को उचाना, नरवाना, टोहाना, उकलाना, बरवाला, अग्रोहा और 25 सितंबर को आदमपुर, फतेहाबाद, भूना, जाखल, रतिया इत्यादि स्थानों से गुजरती हुई सिरसा पहुंचेगी। राजकुमार गोयल ने कहा कि यह यात्रा आगामी 1 अक्टूबर को जींद के अर्जुन स्टेडियम में होने वाली ऐतिहासिक राज्यस्तरीय संकल्प रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगो को पहुंचने का निमंत्रण भी दे रही है।

यात्रा 25 सितम्बर को सिरसा में समाप्त होगी। सिरसा में अभिनंदन समारोह का आयोजन कर उन सभी युवाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होने पूरे हरियाणा में मोटर साइकिल चेतना यात्रा निकालकर समाज को जगाने का काम किया है। गोयल ने बताया कि मोटर साइकिल यात्रा जिस भी शहर से निकलेगी उस शहर के लोगों द्वारा यात्रा का फूल मालाओं बैड बाजों और रंग गुलाल से जोरदार अभिनंदन किया जाएगा।

यह भी पढ़े  : Festival Of Ganesh Chaturthi : कैथल में श्रद्धालुओं ने मंदिरों, घरों और सार्वजनिक स्थलों पर गणपति की प्रतिमा को पूजा अर्चना के साथ किया

यह भी पढ़े  : Asha Workers Union Haryana : सरकार आशाओ के मांग मुद्दों पर तुरंत संज्ञान ले : गुरनाम सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook