Moto GP Bike Race: यूपी में फिर होगी मोटो जीपी बाइक रेसिंग, स्पेन की कंपनी से हुआ करारा

0
114
Moto GP Bike Race यूपी में फिर होगी मोटो जीपी बाइक रेसिंग, स्पेन की कंपनी से हुआ करारा
Moto GP Bike Race : यूपी में फिर होगी मोटो जीपी बाइक रेसिंग, स्पेन की कंपनी से हुआ करारा

UP Moto GP Bike Race, (अजय त्रिवेदी), आज समाज, लखनऊ: बीते साल के सफल आयोजन के बाद एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वर्ष 2025 में अंतरर्राष्ट्रीय बाइक रेसिंग प्रतियोगिता मोटो जीपी का आयोजन करेगी। गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर वार्षिक मोटो जीपी रेस के आयोजन के लिए ‘इन्वेस्ट यूपी’ और स्पेन के डोर्ना स्पोर्ट्स एसएल के बीच करार हुआ है।

समझौता ज्ञापन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हस्ताक्षर

इन्वेस्ट यूपी की ओर से मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह तथा डोर्ना स्पोर्ट्स की ओर से कार्मेलो एज़पेलेटा ने एक समझौता ज्ञापन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हस्ताक्षर किया। इस मौके पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इस समझौते को उत्तर प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतिस्पर्धा के आयोजन से बड़े-बड़े अंतर्राष्ट्रीय निवेशक प्रदेश की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

राज्य को वैश्विक खेल मंच पर उभारा जाएगा

उत्तर प्रदेश में मोटो जीपी लाने से न केवल हमारे राज्य को वैश्विक खेल मंच पर उभारा जाएगा, बल्कि पर्यटन, आतिथ्य और संबंधित क्षेत्रों में पर्याप्त आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। यह कार्यक्रम दुनिया भर के आगंतुकों को आकर्षित करेगा, जो विश्व स्तरीय खेल आयोजनों की मेजबानी करने में उत्तर प्रदेश की क्षमता को उजागर करेगा।

उच्च स्तरीय कार्यकारी समिति भी बनाई

उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे मोटो जीपी आयोजन की निगरानी के लिए एक उच्च स्तरीय कार्यकारी समिति भी बनाई है। इस समिति की अध्यक्षता मुख्य सचिव तथा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह करेंगे और इसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सीईओ सदस्य होंगे। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी और डोर्ना स्पोर्ट्स के मुख्य खेल अधिकारी भी इस समिति के सदस्य होंगे। इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 1988 में स्थापित, डोर्ना स्पोर्ट्स के पास दुनिया की अग्रणी मोटरसाइकिल रेसिंग चौंपियनशिप मोटो जीपी के विशेष वाणिज्यिक और टीवी अधिकार हैं।