Moto G85 5G: मोटोरोला का यह फोन भारतीय बाजार में मचा देगा तहलका, अगले हफ्ते आ रहा कंपनी का यह स्मार्टफोन

0
61
Moto G85 5G मोटोरोला का यह फोन भारतीय बाजार में मचा देगा तहलका, अगले हफ्ते आ रहा कंपनी का यह स्मार्टफोन
Moto G85 5G मोटोरोला का यह फोन भारतीय बाजार में मचा देगा तहलका, अगले हफ्ते आ रहा कंपनी का यह स्मार्टफोन

New Motorola Phone Coming In India Market, आज समाज, नई दिल्ली: अगर आप मोटोरोला के ग्राहक हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। अगले सप्ताह Moto G85 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट पर इसकी पुष्टि की। इसके अनुसार 10 जुलाई को भारतीय बाजार में इस फोन की लॉन्चिंग की जाएगी।

हैंडसेट के लिए एक माइक्रोसाइट Flipkart पर बनाया

Moto G85 5G की  लॉन्चिंग से पहले हैंडसेट के लिए एक माइक्रोसाइट Flipkart पर बनाया गया है, जहां से आने वाले इस स्मार्टफोन के अधिकतर स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है। फोन के डिस्प्ले, चिपसेट और बैटरी का खुलासा कर दिया है। यहां हम आपको इस फ़ोन के संभावित फीचर्स बता रहे हैं।

स्मार्टफोन में 6.67-इंच की pOLED स्क्रीन

Moto G85 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच की pOLED स्क्रीन होने की पुष्टि कर दी गई है। डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया जाएगा। Moto G85 5G  का वजन 175 ग्राम है और इसकी मोटाई 7.5mm होगी। फोन को भारत में 3 कलर आप्शन कोबाल्ट ब्लू, आलिव ग्रीन और अर्बन ग्रे के साथ पेश किया जाएगा।

स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट

स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट दिया जाएगा।। फोन में 12ॠइ तक रैम और 256GB तक इन-बिल्ट स्टोरेज दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 8GB+128GB स्टोरेज आप्शन दिया जा सकता है। हैंडसेट में रैम बूस्ट फीचर को सपोर्ट करने और Android 14 पर चलने का दावा किया गया है।

पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए, Moto G85 5G में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें आप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-600 सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल किया जा सकता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा।

स्मार्ट कनेक्ट, फैमिली स्पेस और मोटो सिक्योर

Motorola के अनुसार, यह स्मार्ट कनेक्ट, फैमिली स्पेस और मोटो सिक्योर जैसे सॉफ्टवेयर फीचर्स के साथ आएगा। हैंडसेट में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP52 रेटिंग दी जाएगी। Moto G85 5G स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAH की बैटरी दी जाएगी, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह 90 घंटे तक का म्यूजिÞक प्लेबैक, 38 घंटे का टॉकटाइम और 22 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक देती है।

SHARE