Moto G45: मोटो g45 स्मार्टफोन 21 अगस्त को होगा लॉन्च

0
84
Moto G45
Moto G45

मुंबई, Moto G45: स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला 21 अगस्त को बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘मोटो g45 5G’ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसके लॉन्च की जानकारी दी है। मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच LCD HD+ डिस्प्ले, क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर दिया है। कंपनी ने स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- ब्रिलिएंट ब्लू, विवा मैजेंटा और ब्रिलिएंट ग्रीन के लेकर आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन की कीमत 16,000 रुपए हो सकती है। हालांकि कंपनी ने इसे कंफॉर्म नहीं किया है।

स्पेसिफिकेशन

मोटो g45 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पीक ब्राइटनेस 1600 नीट्स है और रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी मिलता है। फोटोग्राफी के लिए मोटो g45 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और 8MP का मैक्रो फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मोटो g45 स्मार्टफोन में कंपनी ने दो रैम के साथ-साथ दो स्टोरेज का भी ऑप्शन दिया है। इसमें 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर दी गई है। यह एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए मोटो g45 5G स्मार्टफोन में 20W चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 14 5G बैंड, 4G LTE, 3G, 2G, ब्लूटूथ 5.1, NFC, Wi-Fi, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट दिया गया है।