Moto G13 29 मार्च को होगा लॉन्च, जानिए फुल स्पेसिफिकेशंस और कीमत

0
211
Moto G13 Specifications and Price

आज समाज डिजिटल, Moto G13 Specifications and Price : Motorola साल 2023 में अपने 2 एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स Moto G13 और Moto G23 काे लॉन्च करने तैयारी कर चुकी है। इस ब्रांड के कई मोबाइल फोन लगातार सामने आ रहे हैं, जो आने वाले दिनों में लॉन्च होंगे। मोटोरोला इससे पहले G23, G53, और G73 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है।

वहीं अब Moto G13 फोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट फ्लिपकार्ट पर कंफर्म हो गई है। बताया गया है कि यह 29 मार्च को दोपहर 12 बजे भारतीय बाजार में दस्तक देगा। इतना ही नहीं, इस स्मार्टफोन के कई फोटो और कुछ स्पेसिफिकेशन के भी संकेत फ्लिपकार्ट पर दिए गए हैं।

Moto G13 के ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले कई लीक्स और रेंडर्स सामने आ चुके हैं, जिनमें मोबाइल के अपकमिंग फीचर्स की जानकारी शेयर की है। इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। साथ ही इस डिवाइस में स्ट्रांग बैटरी बैकअप के अलावा दो कलर वेरिएंट भी देखने को मिलेंगे।

Moto G13 के स्पेसिफिकेशन

Moto G13 में आपको 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही टियरड्रॉप नॉच दिया है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और IP52 रेटिंग भी मिलेंगी, जो इस वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग है। इस फोन में साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

वहीं कंपनी ने इस हैंडसेट में MediaTek Helio G85 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। साथ ही इसमें 4 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। यह फोन Android 13 पर काम करती है।

Moto G13 Camera

Moto G13 में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हो सकते हैं। इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है। इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

Moto G13 Price

Moto G13 की कीमत की बात करें तो यूरोपीय बाजार में Moto G13 की कीमत 179 यूरो (करीब 15,953) तय की है। हालांकि ये कीमत स्पेसिफिकेशन के हिसाब से कम ज्यादा हो सकती है।

वहीं भारत में इसकी कीमत 15 हजार रुपये से कम हो सकती है। भारतीय बाजार में इस दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जो Lavender Blue और Matte Charcoal होगा।

ये भी पढ़ें : 10800mAh की बैटरी और 108MP का कैमरा, Doogee S100 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और अन्य फीचर्स

ये भी पढ़ें : साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर सूर्या ने मुम्बई में खरीदा आलीशान अपार्टमेंट

ये भी पढ़ें : छात्रा ने 48 हजार रुपये की कीमत वाला iPhone 11 ऑनलाइन मंगवाया, डिब्बा खोला तो आंखें फटी रह गई…

ये भी पढ़ें : Apple जल्द लॉन्च करेगी OLED स्क्रीन वाला MacBook Air, जानिए क्या कुछ खास मिलेगा

Connect With Us: Twitter Facebook