आज समाज डिजिटल, Moto G13 and Moto G23 Price : Motorola साल 2023 में अपने 2 एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स Moto G13 और Moto G23 काे लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर चुकी है।  इस ब्रांड के कई मोबाइल फोन लगातार सामने आ रहे हैं, जो आने वाले दिनों में लॉन्च होंगे।

इसी बीच G Series के स्मार्टफोन्स को TDRA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है। इनके नाम Moto G13 और Moto G23 हैं। नए लीक में इन दोनों मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा हुआ है जिससे जिससे लॉन्च से पहले ही G13 और G23 की कीमत का खुलासा हो गया है।

Moto G13 and Moto G23 Price

रिपोर्ट के अनुसार, Moto G13 और Moto G23 को एक ही वेरिएंट में लाया जाएगा। Moto G13 कंपनी का लो बजट स्मार्टफोन होगा। इन स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में टिप किया गया है। इनकी यूरोपियन कीमत भी सामने आ गई है।  मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन्स में 4GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, Moto G13 की कीमत €159 (लगभग 13,900 रुपये) और Moto G23 की कीमत €199 (लगभग 17,500 रुपये) होगी। (Moto G13 Price)

Moto G13 और Moto G23 की स्पेसिफिकेशन

Moto G13 के रेंडर लीक हो गए हैं। लीक रेंडर के मुताबिक, इसमें 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। डिवाइस 3.5mm का ऑडियो जैक, USB Type-C पोर्ट दिया जाएगा। FCC लिस्टिंग के अनुसार, फोन 5000mAh बैटरी से लैस होगा। इसमें 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। (Motorola G Series Phone)

वहीं, Moto G33 फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। सर्टिफिकेशन और लीक्स पर नजर डालें तो ये दोनों मोबाइल फोन 6.5 इंच की एचडी डिस्प्ले पर लॉन्च हो सकते हैं। यह स्क्रीन पंच-होल स्टाइल की होगी। इन स्मार्टफोन्स में प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा, वहीं कौन सा चिपसेट मॉडल होगा इसकी जानकारी भी अभी साफ नहीं है।

मोटोरोला के इन दोनों फोन में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिए जाने की बात कही गई है। वहीं, फोन के लोवर पैनल पर 3.5एमएम जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें : Airtel यूजर्स को झटका, कंपनी महंगे कर सकती है अपने प्रीपेड प्लान

ये भी पढ़ें : Jio ने लॉन्च किए 899 रुपये और 349 रुपये वाले 2 रिचार्ज प्लान्स, जानिए इनकी डिटेल्स

ये भी पढ़ें : Realme 10 4G की पहली सेल आज से, कैसे ले सकते हैं फोन, क्या है इसकी खासियतें

ये भी पढ़ें : Google Doodle Today Special : गूगल ने भारत के ओलंपिक पदक विजेता खाशाबा दादासाहेब जाधव का डूडल बनाकर दी खास अंदाज में श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

Connect With Us: Twitter Facebook