आज समाज डिजिटल, Moto Edge 40 Pro Features : Moto Edge 40 Pro स्मार्टफोन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। यह स्मार्टफोन चीनी बाजार में लॉन्च हो चुके Moto X40 Pro का रीब्रांडेड मॉडल हो सकता है। लेकिन कंपनी अब Moto Edge 40 सीरीज को भारत समेत अन्य ग्लोबल मार्केट में उतारने की तैयारी में है।
Motorola के इस स्मार्टफोन का रेंडर लीक हुआ है। इससे उम्मीद है कि Motorola जल्द ग्लोबल मार्केट में अपना एक और मिड बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। आइए जानते हैं लीक हुए रेंडर्स के मुताबिक Moto Edge 40 सीरीज के बारे में।
Motorola Edge 40 सीरीज के फीचर्स
Motorola Edge 40 Pro 5G के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स Moto X40 Pro 5G की तरह होंगे। इस सीरीज में दो फोन Motorola Edge 40 और Motorola Edge 40 Pro शामिल हैं। इसमें 6.67 इंच का FHD+ 3D Curved AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें 50MP का प्राइमरी, 50MP का सेकेंडरी और 12MP का तीसरा कैमरा मिल सकता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 60MP का कैमरा मिलेगा।
वहीं इस स्मार्टफोन में 4,600mAh की बैटरी के साथ 125W फास्ट चार्जिंग फीचर दिए जाने की उम्मीद है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल बैंड Wi-Fi, 5G, USB Type C, Bluetooth जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। यह फोन Android 13 पर बेस्ड कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा।
Motorola इस स्मार्टफोन के अलावा जल्द ही रोलेबल स्मार्टफोन को भी बाजार में उतार सकता है। चीनी कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले महीने आयोजित हुए MWC 2023 में पेश किया था।
भी पढ़ें : रंग बदलने वाले Vivo V27 Pro की बिक्री भारत में आज से शुरू, यूजर्स को खूब पसंद आ रहा यह स्मार्टफोन
ये भी पढ़ें : Yellow Color में आएगा iPhone 14, फीचर्स ही नहीं अपने लुक से भी सबको करेगा आकर्षित
ये भी पढ़ें : Tata Play Binge पर भी ले सकेंगे ShortsTV का मजा, कंपनी ने दर्शकों के हित में लिया ये फैसला
ये भी पढ़ें : Moto G Power 2023 : लॉन्च से पहले यहां जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत