Motivational Speaker Rajeev Pruthi : संस्कार एवं सत्कार से मिलेगी नौकरी : राजीव परुथी

0
298
Motivational Speaker Rajeev Pruthi
Motivational Speaker Rajeev Pruthi
Aaj Samaj (आज समाज), Motivational Speaker Rajeev Pruthi, पानीपत : पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट में ट्रेनिंग ले रहे सभी विद्यार्थियों को मोटिवेशनल ट्रेनिंग पर लेक्चर दिया। इस मौके पर होटल प्रबंधन संस्थान के कार्यकारी प्राचार्य चंदन वशिष्ठ ने राजीव परुथी का धन्यवाद किया। साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पीसीएस एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने सभी विद्यार्थियों को हॉस्पिटैलिटी का मतलब ढंग से समझाया एवं अंग्रेजी भाषा के महत्व को बताते हुए सभी विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा पर ध्यान देने को कहा एवं अपने अंदर जोश एवं जुनून के साथ कार्य करने को कहा।

अंग्रेजी भाषा का ज्ञान व व्यवहार अच्छा है तो कामयाबी पाने से कोई नहीं रोक सकता

राजीव ने कहा जीवन में सब कुछ संभव है, यदि आप सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते हैं। कार्यकारी प्राचार्य चंदन वशिष्ठ ने कहा इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों को समाज में चल रहे नए तौर तरीकों का पता चलता है। प्राचार्य चंदन वशिष्ठ ने राजीव परुथी का तहे दिल से धन्यवाद किया एवं भविष्य में जुड़े रहने की अपील की। सभी स्टाफ एवं टीचर्स ने भी इस लेक्चर का लाभ उठाया। राजीव के अनुसार होटल में कार्य करने के लिए अंग्रेजी भाषा का होना बहुत जरूरी है। इस इंडस्ट्री में भविष्य में देश-विदेश में बहुत आसानी से नौकरी मिल जाती है, यदि आपके पास अंग्रेजी भाषा का ज्ञान अच्छा है एवं आपका बोलचाल का व्यवहार अच्छा है तो आपको कामयाबी पाने से कोई नहीं रोक सकता। सभी बच्चों ने इस लेक्चर के माध्यम से अपने अंदर काफी बदलाव महसूस किया एवं राजीव परुथी ने भाषा उच्चारण के तौर तरीके बच्चों को बताएं। इस अवसर पर आशीष सिक्का, नोबेल कौशिक, नीलम रानी, संदीप ठाकुर, सनी फोर, अनिल कुमार सुमित अन्य मौजूद रहे।