कैरियर व चरित्र निर्माण पर हुआ मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन

0
149
Motivation seminar organized on career and character building
Motivation seminar organized on career and character building
  • अच्छे आचरण से सभ्य समाज का निर्माण हो सकता है – राजेश कुमार बालवान

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सावित्रीबाई ज्योतिबा फुले फाऊंडेशन नारनौल के संयोजन से एक मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन किया गया । मोटिवेशन व सेमिनार का विषय कैरियर व चरित्र निर्माण पर रहा।  इस मोटिवेशन सेमिनार में उपस्थित वक्ता डॉ. सुशील शीलू ने कहा जीवन मे शिक्षा का बहुत महत्व है, सभी विषयों का अपना महत्व है। हर विषय को रुचिपूर्वक पढ़ना चाहिए जिससे जीवन सफल हो सके। भविष्य में हर समय हर विषय काम आता है। डॉ. शीलू ने लुक और पर्सनालिटी को अलग-अलग बताया।उन्होंने कहा कि बहुत लोग लुक को पर्सनालिटी समझ लेते हैं। लुक आपका बाहरी रूप है जबकि पर्सनालिटी अंदरूनी। पर्सनालिटी का विकास पढ़ाई और अनुभव से होता है।

शिक्षा के बिना चरित्र निर्माण नहीं हो सकता ओर बिना चरित्र मनुष्य जीवन पशु जैसा होता : राजेश कुमार बालवान

मोटिवेशन सेमिनार के मुख्य वक्ता राजेश कुमार बालवान व्याख्याता अंग्रेजी के विशेषज्ञ ने कहा की भाषा कोई भी कठिन नहीं होती। मनुष्य जीवन के विकास क्रम में भाषा का विशेष महत्व रहा है । बिना भाषा के मनुष्य जीवन मे अपने भाव प्रकट नहीं कर सकता है। उन्होंने हर भाषा को सिखने के महत्व पर जोर दिया, क्योंकि भारत में विभिन्न प्रकार की भाषा बोली जाती हैं । जिस श्रेत्र में जैसी भाषा बोली जाती है बच्चे भी उसी वातावरण में भाषा सिख जाते हैं । इस लिए अग्रेजी भाषा को सिखने के लिए वातावरण तैयार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना चरित्र निर्माण नहीं हो सकता ओर बिना चरित्र मनुष्य जीवन पशु जैसा होता। समाज में अच्छे आचरण से सभ्य समाज का निर्माण हो सकता है । मोटिवेशन सेमिनार में काफी सख्या में छात्र व नौजवान शामिल हुए । सावित्रीबाई ज्योतिबा फुले फाउंडेशन के प्रधान कामरेड सुभाषचंद्र एडवोकेट ने कहा की ऐसे मोटिवेशन व सेमिनार आयोजित करते रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें : पुलिस ने नशीले पदार्थ बेचने के मामले में एक आरोपित को किया गिरफ्तार, करीब 9.870 ग्राम स्मैक बरामद

यह भी पढ़ें : शहीद मदन लाल ढ़ीगड़ा स्मारक पर आयुष चिकित्सा शिविर 10 अप्रैल को

Connect With Us: Twitter Facebook