आज समाज डिजिटल, मुंबई :
करण कुंद्रा और दिव्या अग्रवाल जल्द ही ‘बेचारी’ नाम के एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आएंगे। इस गाने का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है करण और दिव्या ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आने वाले गाने का मोशन पोस्टर शेयर किया है।

‘बेचारी’ गाने की धुन

करण और दिव्या ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने के मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “अफसाना खान की ‘बेचारी’ की मनमोहक धुन आखिरकार सामने आ गई है। हमारा और हैंडसम करण कुंद्रा का मोस्ट अवेटेड गाना 27 अप्रैल 2022 को रिलीज हो रहा है।“

ये भी पढ़ें : पान मसाला पर ट्रोल होने पर अक्षय कुमार ने क्यों मांगी माफ़ी, ये थी वजह

मोशन पोस्टर ने दोनों कलाकारों के क्लोज-अप लुक को देखकर प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है। मोशन पोस्टर में जहां करण गहरे भूरे रंग का कुर्ता और काली पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं, वहीं दिव्या सफेद रंग के आउटफिट में हंगामा करती दिख रही हैं। बता दें कि ‘बेचारी’ गाने को करण के बिग बॉस 15 की को-कंटेस्टेंट और सिंगर अफसाना खान ने गाया है, जबकि इसे निरमान ने कंपोज किया है।

‘बेचारी’ के लिए टीवी सितारे भी हुए उत्साहित

‘बेचारी’ के मोशन पोस्टर ने फैंस के साथ-साथ टीवी स्टार्स को भी उत्साहित कर दिया है। देवोलीना भट्टाचार्जी से लेकर राखी सावंत तक कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में फायर इमोजी शेयर कर करण और दिव्या को बधाई दी है और बताया है कि उन्हें भी गाने का बेसब्री से इंतजार है।

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का थिएट्रिकल ट्रेलर रिलीज 

ये भी पढ़ें : रनवे 34 फिल्म रिलीज होने से पहले नए प्रोजेक्ट का एलान किया फिल्म भोला का

Connect With Us: Twitter Facebook