Mother’s Post On New Year नववर्ष पर सेवा कमेटी लगाएगी माता की चौकी

0
454
Mother's Post On New Year
Mother's Post On New Year

राज चौधरी, पठानकोट:
Mother’s Post On New Year: सेवा कमेटी मंदिर आशापूर्णी जी की ओर से एक विशेष बैठक अध्यक्ष विनोद मल्होत्रा की अध्यक्षता में की गई। इस अवसर पर अध्य्क्ष विनोद मल्होत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति नए साल का शुभारंभ माता आशापूर्णी मंदिर के संग किया जा रहा है।

31 दिसंबर रात नौ बजे से होगा आयोजन Mother’s Post On New Year:

उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर रात 9 बजे से मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर प्रांगण में नव वर्ष के उपलक्ष में जागरण चौकी का आयोजन किया जा रहा है। नववर्ष के उपलक्ष में माता आशापूर्णी के प्रांगण में आकर माता की भेट सुने और आशीर्वाद से नववर्ष की शुरूआत करें। उन्होंने बताया कि मंदिर कमेटी की ओर से जागरण चौकी का गुणगान प्रसिद्ध धार्मिक गायक विवेक महाजन करेंगे।