Mother’s Day in RPS: आरपीएस में मातृत्व दिवस के उपलक्ष्य में मातृ पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन

0
88
कार्यक्रम में महिलाओं के साथ उपस्थित चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव।
कार्यक्रम में महिलाओं के साथ उपस्थित चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव।
  • सैकड़ों मातृशक्ति ने पहुंचकर मातृ पूजन दिवस को बनाया यादगार
  • मां के जीवन पर आधारित कार्यक्रम को देख नम हो आई सभी की आंखे
  • जन्म देने वाली मां और जन्मभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर:- डॉ. पवित्रा राव
  • इस दिन मां को एहसास कराएं कि वह आपके लिए कितनी महत्वपूर्ण व खास है:- डॉ. तिवारी

Aaj Samaj (आज समाज), Mother’s Day in RPS,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : आरपीएस में मातृत्व दिवस के उपलक्ष्य में मातृ पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों की माताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने किया जबकि अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने की। इस मौके पर हरियाणा केन्द्रीय विवि की प्रोफेसर डॉ. सुनिता तंवर, आईटीआई अनुदेशक ममता यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस मौके पर माताओं के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें भाग लेकर माताओं ने अपने बचपन की यादों को भी ताजा किया।

इस मौके पर ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने बताया कि संस्कृत भाषा का यह श्लोक जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी का अर्थ है जन्म देने वाली मां और जन्मभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर है। मां ममता की एक ऐसी मूर्त है जो हर समय अपने बच्चों की भलाई व उनके उज्ज्वल भविष्य को लेकर मन मंथन करती रहती है। जब एक बच्चा कामयाबी की दहलीज को पार कर जाता है तो मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। इस मौके पर चेयरपर्सन डॉ. राव ने कहा कि मां शब्द में एक ऐसा प्यार छुपा है जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता और यह उस अथाह सागर के समान है जिसकी गहराई का पता नहीं लगाया जा सकता। इसलिए हम आज का दिन मां को समर्पित कर उनको सम्मान देने के उद्देश्य से मना रहे हैं। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने कहा कि हर दिन मां का दिन होता है।

मातृत्व दिवस तो दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अपनी मां को सम्मान देने और उनके प्रति अपने प्यार को दिखाने या व्यक्त करने को लेकर एक संदेश के रूप में मनाया जाता है। मां का शुक्रिया अदा करने के लिए सिर्फ 1 दिन काफी नहीं होता फिर भी यह दिन सभी को अपनी मां के लिए कुछ खास करने का मौका देता है। उन्होंने कहा कि जब भी आपको मौका मिलता है कि आप अपनी मां को एहसास कराएं कि वह आपके लिए कितनी महत्वपूर्ण या खास है और आज आपको जो कुछ भी है वह उनकी बदौलत ही है। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंची सभी मातृशक्ति को नमन करते हुए उनका आभार जताया।

मातृशक्ति ने उत्साह के साथ लिया भाग

आरपीएस में आयोजित मातृ पूजन कार्यक्रम में बच्चों की माताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। किसी ने खुलकर अपनी गायकी से सभी को मंत्रमुग्ध किया तो किसी ने सुन्दर नृत्य व गायकी से खूब तालिया बटोरी, अनेक फन गेम और रस्साकसी में तो महिलाओं का उत्साह देखने लायक रहा। इस दौरान मातृत्व दिवस को लेकर माताओं द्वारा दी गई अपनी सुन्दर-सुन्दर प्रस्तुतियों से सभी मातृशक्ति को भावुक कर दिया। महिला शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत एक बच्चे के जन्म से लेकर उसकी शादी के बाद तक की एक मां पर आधारित सारगर्भित कार्यक्रम ने तो वहां उपस्थित जनों की आंखों को पूरी तरह से नम कर दिया।

ये रहे विजेता

इस मौके पर पहुंची मातृशक्ति के बीच आयोजित रस्साकशी में शर्मिला, सोनिया, बबीता, सुशीला, निर्मला, रेणु, ऊषा, अंजू, पिंकी, अंजली तथा सरोज की टीम प्रथम, सुदेश, सुनिता, कुसुम, सलमा, सुमन, सरिता, कविता, पंकज, मनीषा, सीता की टीम द्वितीय तथा सुमन, सीमा, करिश्मा, पिंकी, रेणु, पूनम, नीरज, सुशीला, प्रमिला, राजबाला और सुषमा की टीम तीसरे स्थान पर रही। नृत्य में ज्योति प्रथम, सुधा द्वितीय, मीनाक्षी और ममता तृतीय रही।

प्रतियोगिता में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने में सबसे अच्छा प्रदर्शन निर्मला, योगिता, सुमन को पुरस्कृत किया गया। रचनात्मक पोशाक में अन्नू प्रथम, सुधा द्वितीय तथा ममता तृतीय रही।

गायकी में मंजू शर्मा प्रथम, पूनम द्वितीय, सुमन तृतीय रही। सबसे स्टाइलिश माता में अन्नू को प्रथम पुरस्कार मिला। सुबह का चेहरा प्रतियोगिता में सरोज व मनीषा को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। फन गेम में कविता व राजबाला प्रथम, रेणु और सोनिया द्वितीय तथा मनीषा तृतीय रही। विद्यालय के मिडिल विभाग के शिक्षकों, विद्यालय की संगीत, आर्ट व आईटी टीम का पूर्ण सहयोग रहा। इस मौके पर उप प्राचार्य दिनेश कुमार, पूर्व प्राचार्या सविता यादव, डीन एलएन गौड़, विंग हैड देवेन्द्र पुनिया, जिले सिंह, अमित कुमार, प्रीतिका शर्मा, अनिता अहलावत सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Connect With Us : Twitter Facebook