आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। वार्ड – 9 स्थित स्थानीय एमडी पब्लिक स्कूल में शनिवार को प्री नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने मिलकर मदर्स डे मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्री नर्सरी नर्सरी व केजी कक्षा के बच्चों ने डांस प्रस्तुति दी। प्रथम कक्षा के बच्चों ने कविता के जरिए मां के महत्व को बताया। पांचवी कक्षा के बच्चों ने नाट्य प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बच्चों ने बहुत ही सुंदर मदर्स डे पर ग्रीटिंग कार्ड बनाए व फोटो फ्रेम एक्टिविटी भी की, जिसमें उन्होंने मां के साथ अपनी तस्वीर लगाकर बड़े ही मनमोहक फोटो फ्रेम बनाए।
जननी मां का दिल से सम्मान करना चाहिए
इस अवसर पर स्कूल चेयरपर्सन कुसुम धीमान ने विद्यार्थियों को बताया कि मां का हमारे जीवन में क्या महत्व है। प्रत्येक बच्चे को अपनी जननी मां का दिल से सम्मान करना चाहिए। उसकी हर जरूरत का ख्याल रखना चाहिए। कार्यक्रम के आयोजन में अनीता खुराना, ज्योति ग्रोवर, लीना अरोड़ा कविता बत्रा, डेज़ी, शालू खुशबू, कामना, दीक्षा सविता, भावना, वनिता, निधि दीपिका, लीना इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, पानीपत थर्मल में 3 दिन का कोयला
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े