एमडी पब्लिक स्कूल पानीपत में मनाया मदर्स डे

0
446
एमडी पब्लिक स्कूल पानीपत में मनाया मदर्स डे
एमडी पब्लिक स्कूल पानीपत में मनाया मदर्स डे
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। वार्ड – 9 स्थित स्थानीय एमडी पब्लिक स्कूल में शनिवार को प्री नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने मिलकर मदर्स डे मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्री नर्सरी नर्सरी व केजी कक्षा के बच्चों ने डांस प्रस्तुति दी। प्रथम कक्षा के बच्चों ने कविता के जरिए मां के महत्व को बताया। पांचवी कक्षा के बच्चों ने नाट्य प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बच्चों ने बहुत ही सुंदर मदर्स डे पर ग्रीटिंग कार्ड बनाए व फोटो फ्रेम एक्टिविटी भी की, जिसमें उन्होंने मां के साथ अपनी तस्वीर लगाकर बड़े ही मनमोहक फोटो फ्रेम बनाए।

 

 

एमडी पब्लिक स्कूल पानीपत में मनाया मदर्स डे
एमडी पब्लिक स्कूल पानीपत में मनाया मदर्स डे

जननी मां का दिल से सम्मान करना चाहिए

इस अवसर पर स्कूल चेयरपर्सन कुसुम धीमान ने विद्यार्थियों को बताया कि मां का हमारे जीवन में क्या महत्व है। प्रत्येक बच्चे को अपनी जननी मां का दिल से सम्मान करना चाहिए। उसकी हर जरूरत का ख्याल रखना चाहिए। कार्यक्रम के आयोजन में अनीता खुराना, ज्योति ग्रोवर, लीना अरोड़ा  कविता बत्रा, डेज़ी, शालू खुशबू, कामना, दीक्षा सविता, भावना, वनिता, निधि  दीपिका, लीना इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

 

 

एमडी पब्लिक स्कूल पानीपत में मनाया मदर्स डे
एमडी पब्लिक स्कूल पानीपत में मनाया मदर्स डे