नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
Mother’s Day: इस संसार में एक रिश्ता ऐसा है जो सहज रूप से इस पृथ्वी पर अन्य सभी ज्ञात रिश्तों से ऊपर है। यह असाधारण संबंध मां के अलावा और कोई नहीं है, जो अपने अनगिनत प्रेम, समर्पण और अपने परिवार के प्रति समर्पण के मामले में वास्तव में अनमोल है।
ये भी पढ़ें : आयुर्वेदिक उपचार पद्धति का सभी को लाभ लेना चाहिए : शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर Ayurvedic Treatment
सभी माताओं के प्रति सम्मान और प्यार (Mother’s Day)
आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने मातृ दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान माताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वास्तव में यह दिन माताओं के लिए एक विशेष दिन है। दुनिया के विभिन्न हिस्सों में माताओं के प्रति सम्मान और प्यार व्यक्त करने के साथ-साथ माताओं के योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
बच्चो को मां के आदर व सम्मान के लिए किया प्रेरित (Dr. Pavitra Rao)
इस दौरान प्राचार्य सुभाष यादव ने बच्चों को मां शब्द का महत्व समझाते हुए उन्हें जीवन में मां के आदर व सम्मान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के विषय में विंग हैड ममता यादव ने बताया कि मातृ दिवस व परिवार दिवस को लेकर विद्यालय में उनकी विंग के बच्चों द्वारा भाषण, कविता, लघु नाटिका, एकल व सामुहिक नृत्यों के माध्यम से संदेश दिया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा मां को समर्पित काफी सुन्दर व प्रेरणादायी श्लोगनों के साथ मां के साथ भावना रूप से जुड़ाव को प्रदर्शित करते पोस्टर व कार्ड भी बनाए। इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।