Mother was giving drugs to daughter for 2 months to make the baby sleep: बच्ची को सुलाने के लिए 2 माह से ड्रग्स दे रही थी मां, बेटी की मौत

0
243

नई दिल्ली।  अमेरिका की महिला को पुलिस ने उसकी ही बच्ची का हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह कई दिनों से अपनी बच्ची को रोने के रोकने और सुलाने के लिए उसे हिरोइन के छोटे छोटे डोज दिया करती थी। ऐसे दो महीने तक चलते रहने के कारण बच्ची की मौत हो गई। 33 साल की  महिला को एक गवाह के बयान के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। महिला पर बच्चे की जान खतरे में डालने और ड्रग्स का प्रयोग करने को लेकर आरोप लगे हैं। उसपर एक साल की सजा और 2000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। कोर्ट में सुनवाई के लिए जाते वक्त महिला अपने किए पर पछतावा जाहिर कर रही थी। कोर्ट ने उसे जमानत दे दी है लेकिन उसे अपने पति और 18 साल से कम उम्र के किसी बच्चे से दूर रहने को कहा है।  महिला के पति ने कोर्ट में बयान दिया कि उसकी पत्नी ने बीते 2 माह लगभग 15 बार बच्ची के मसूड़ों पर हिरोइन मली। बच्ची की जांच करने वाले डॉक्टर ने बताया कि fentanyl की मात्रा बहुत अधिक हो जाने के चलते उसकी मौत हो गई। डॉक्टर का कहना है कि बच्ची ने ड्रग्स को पचा लिया था जिसके चलते उसकी मौत हो गई। बता दें कि असहनीय दर्द होने पर fentanyl दिया जाता है। इसके अलावा अमेरिका में fentanyl का प्रयोग कैपिटल पनिश्मेंट के लिए भी किया जाता है।