Mother Language Day Celebrated in National College भाषा मंच ने सिख नेशनल कालेज में मनाया मां बोली दिवस पर समागम

0
609
Mother Language Day Celebrated in National College
Mother Language Day Celebrated in National College

Mother Language Day Celebrated in National College भाषा मंच ने सिख नेशनल कालेज में मनाया मां बोली दिवस पर समागम

जगदीश, बंगा:

Mother Language Day Celebrated in National College : पंजाबी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए सिख नेशनल कॉलेज चरण कंवल बंगा के पंजाबी विभाग द्वारा स्थापित पंजाबी भाषा मंच के प्रयासों के चलते प्राचार्य डॉ. तरसेम सिंह भिंडर के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया।

कविता में इंद्रप्रीत, पोस्टर मेकिंग में सिमरन अव्वल

कविता पाठ में इंद्रप्रीत कौर, सुमन, रवनीत, अर्शदीप और पोस्टर मेकिंग में सिमरन रानी, अर्शदीप कौर, तानिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। (Mother Language Day Celebrated in National College) इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल डा. भिंडर ने कहा कि मनुष्य का पूर्ण बौद्धिक विकास मातृभाषा में ही हो सकता है, इसलिए  मनुष्य को अन्य भाषाओं को सीखते हुए अपनी मातृभाषा के प्रति वफादार रहना चाहिए। प्रो पूजा ने कहा लोगों को अपनी मातृभाषा के प्रति जागरूक करना फर्ज  है। (Mother Language Day Celebrated in National College)

पंजाब आधुनिक लेखकों की कृतियों का अभिन्न अंग

प्रो तजिंदर सिंह ने कहा कि पंजाबी आधुनिक लेखकों की कृतियों का एक अभिन्न अंग  है, जो नाथ-जोगियों के धुणे से, (Mother Language Day Celebrated in National College) बाबा फरीद के छंदों से निकलते हुए मीठे और पवित्र शब्दों का प्रसार बने। छात्रों ने मातृभाषा का जीवन भर सम्मान करने का संकल्प करवाया इस अवसर पर डॉ. निर्मलजीत कौर (प्रमुख पंजाबी विभाग) श्री संदीप नायर और शरणजीत कौर मौजूद रहीं।

Also Read : ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी