राज चौधरी, पठानकोट :
Mother Dialect Programme in RRMK Arya College : आरआरएमके आर्य महिला कालेज में प्रिंसिपल डा.गुरमीत कौर की अध्यक्षता में पंजाबी मां बोली दिवस मनाया गया। इस मौके पर पंजाबी डिपार्टमेंट द्वारा सभी छात्राओं को शपथ ग्रहण कराई गई। डा.रूपिंद्रजीत कौर ने बताया कि 21 फरवरी का दिन राष्ट्रीय मां बोली दिवस के तौर पर मनाया जाता हैं।

पंजाबी डिपार्टमेंट द्वारा छात्राओं को शपथ ग्रहण कराई Mother Dialect Programme in RRMK Arya College

मां बोली वह भाषा हैं, जो बच्चा अपने बचपन से ही अपने माता-पिता, भाई-बहन, रिश्तेदारों, आस-पड़ोस से सहज रूप से ही सीख जाता हैं। इस भाषा का ज्ञान बच्चे को मां की गोद में बैठने के समय ही शुरू हो जाता हैं। बच्चे के पूरी तरह से होश संभालने तक उसके आसपास में इस मातृ भाषा की ही सम्मानता होती हैं।

मातृ भाषा में अच्छे तरीके से विचार प्रकट कर सकते हैं : प्रिंसिपल

Mother Dialect Programme in RRMK Arya College

प्रिंसिपल डा.गुरमीत कौर ने स्टूडेंटस को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य चाहे जितनी भी भाषाएं सीख लें, लेकिन वह अपने विचार को सबसे अच्छे तरीके से अपनी मातृ भाषा में ही प्रगट कर सकते हैं। इसलिए हर भाषा अपने आप में महत्वपूर्ण होती हैं। इसलिए हमें अपनी मातृ भाषा से ज्यादा से ज्यादा प्यार और इसके विकास के लिए अपना ज्यादा योगदान डालकर मातृ भाषा का बनता हुआ कर्ज उतारना चाहिए। इस मौके पर डा.आरती पलटा, कामनी, शिवानी पठानिया, शीतल, डा.पल्लवी महाजन, सविता समेत समूह स्टाफ मौजूद रहा।