बेटी बोली- मां और मामा को फांसी दी जाए

0
573

सीएचसी संचालक ने की आत्महत्या
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पिछले तीन दिनों से लापता राजनगर निवासी कॉमन सर्विस सेंटर संचालक का शव शुक्रवार को बिंझौल नहर के पास मिला। सोशल मीडिया पर एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने पत्नी, साला, सास, ससुर व एक अन्य को दोषी बताया। वहीं परिजनों ने सिविल अस्पताल के सामने हाईवे पर जाम लगा दिया। मृतक की बेटी (13) ने मां और मामा पर पिता को टॉर्चर करने का आरोप लगाकर सभी को फांसी दिए जाने की मांग की है। राजनगर निवासी जयभगवान ने बताया कि उनका बड़ा बेटा महाबीर किशनपुरा की खन्ना रोड पर एक कॉमन सर्विस सेंटर चलाता था। उसकी शादी वर्ष 2003 में गांव किवाना की पूनम के साथ हुई थी। पिछले कुछ वर्ष से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। बेटे का ससुराल पक्ष उस पर आधा मकान पत्नी पूनम के नाम कराने का दबाव बना रहा था। जिस कारण पूनम करीब डेढ़ साल से अपने मायके में है। वे बहू पूनम को मनाने के लिए उसके गांव गए थे। लेकिन लड़की के परिजनों ने उसके साथ काफी दुर्व्यवहार किया। तभी से उनका बेटा परेशान चल रहा था। जिस कारण 11 अगस्त को बेटे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मैसेज करके नहर में कूदने की बात कही। वह तुरंत छोटे बेटे को लेकर नहर पर पहुंचे। वहां महाबीर की बाइक तो मिल गई, लेकिन वह नहीं मिला। शनिवार को बेटे का शव बिंझौल नहर में मिला।