Moga Crime News : मोगा में ढाई किलो हेरोइन सहित मां-बेटी काबू

0
118
Moga Crime News : मोगा में ढाई किलो हेरोइन सहित मां-बेटी काबू
Moga Crime News : मोगा में ढाई किलो हेरोइन सहित मां-बेटी काबू

आरोपियों से हथियार और ड्रग मनी भी बरामद

Moga Crime News (आज समाज), मोगा : प्रदेश से नशा खत्म करने के लिए प्रदेश पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इस अभियान के तहत हर रोज बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों सहित नशा तस्कर पुलिस द्वारा पकड़े जा रहे हैं और सलाखों के पीछे भेजे जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत आज मोगा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी में लिप्त मां-बेटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यही नहीं पकड़ी गई आरोपियों से पुलिस ने मौके पर ही ढाई किलो हेरोइन जिसकी अंतरराष्टÑीय बाजार में कीमत लगभग 13 करोड़ रुपए है। हथियार, सोने-चांदी के आभूषण और ड्रग मनी भी बरामद की है।

काफी समय से नशा तस्करी कर रहीं दोनों आरोपी

मोगा के थाना कोटिसेखा पुलिस टीम ने जिन मां बेटी को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि दोनों पिछले काफी समय से नशा तस्करी के धंधे में लिप्त थी। थाने की महिला एसएचओ के नेतृत्व में टीम ने नशा तस्करों पर बड़ी करवाई करते हुए एक जगह पर रेड की है। छापामारी के दौरान पुलिस ने मुमताज कौर और किरण कौर को नशे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक पकड़ी गई दोनों महिलाएं मां बेटी हैं। इस मामले में मोगा के एसएसपी कुछ देर बाद प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी साझा करेंगे।

सीएम ने दिए हैं सख्ती के निर्देश

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस आयुक्तों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को अगले तीन महीनों में पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं। पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ इस युद्ध की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट उप-समिति भी गठित की गई है।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : किसानों की आज चंडीगढ़ हुंकार, यूटी पुलिस रोकने को तैयार

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : नशा तस्करी में पिता-पुत्र गिरफ्तार, हथियार बरामद