Mother and Child Health Care Hospital,पंचकूला : हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास हो रहे हैं. इसी कड़ी में पंचकूला के सेक्टर- 6 में 200 बेड का मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर अस्पताल बनकर तैयार हो चुका है. 113 करोड़ रूपए की लागत राशि से बनकर तैयार हुए इस अस्पताल का इसी महीने उद्घाटन किया जाएगा. इस अस्पताल के शुरू होने से जच्चा- बच्चा को इलाज के लिए चंडीगढ़ PGI और जीएमसीएच की भागदौड़ करने से छुटकारा मिलेगा.

जल्द शुरू होगा अस्पताल

बता दें कि इस अस्पताल के बचे हुए कामों को लेकर स्वास्थ्य विभाग और लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरिंग विंग की एक बैठक हुई थी. 11 मंजिला इस अस्पताल के भवन में लिफ्ट, इंटरकॉम, फायर फाइटिंग सिस्टम का थोड़ा बहुत काम बचा हुआ है. इन बचे हुए कार्यों को 10 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

गंभीर स्थिति से निपटने की रहेगी व्यवस्था

वर्तमान में पंचकूला सेक्टर- 6 के नागरिक अस्पताल में लेबर रूम और गायनी वार्ड है जिसकी क्षमता 70 बेड की ही है, लेकिन यहां पर ट्राईसिटी सहित हिमाचल प्रदेश से भी गर्भवती महिलाएं इलाज के लिए पहुंचती है. ऐसे में बेड की संख्या कम पड़ने पर एक ही बेड पर 2- 2 महिलाओं को शिफ्ट कर दिया जाता है, लेकिन अब 200 बेड के मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर अस्पताल की सौगात मिलने पर जच्चा- बच्चा को सभी तरह की आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी. यहां पर किसी भी तरह की एमरजेंसी से निपटने की पूरी व्यवस्था रहेगी.

अलग होगा रेडियोलॉजी विभाग

मदर एंड चाइल्ड केयर अस्पताल में अलग से रेडियोलॉजी विभाग स्थापित किया जाएगा. अभी गर्भवती महिलाओं को पहले डॉक्टर से जांच और उसके बाद अल्ट्रासाउंड के लिए लंबी वेटिंग के अनुसार अस्पताल के बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहें हैं, लेकिन नई बिल्डिंग में रेडियोलॉजी विभाग स्थापित होते ही महिलाओं को एक्स- रे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा दो जगह मिलने लगेगी. एक नागरिक अस्पताल में और दूसरा मदर एंड चाइल्ड केयर अस्पताल में. इससे काम का दबाव भी कम होगा और महिलाओं और बच्चों को वेटिंग लिस्ट से छुटकारा मिल जाएगा.

ये मिलेगी सुविधाएं

  • 200 बेड की सुविधा
  • 3 ICU वार्ड, 9 ऑपरेशन थिएटर
  • 28 वार्ड, हर वार्ड में 6 मरीजों का बेड
  • 3 सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट
  • अलग- अलग फ्लोर पर 22 प्राइवेट वार्ड
  • 35 नर्सिंग स्टेशन
  • 3 बेसमेंट में से 2 में पार्किंग, एक में स्टोर