परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिले के कस्बे चीका में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर द्वारा महिला की जबरन डिलीवरी करने की कोशिश की गई। जिस कारण जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण जच्चा-बच्चा की मौत हुई है। डॉक्टर ने जबरन डिलीवरी करने की कोशिश की।
हमें चार घंटे तक झूठ बोला गया की सब ठीक है। जब महिला की हालत बिगड़ गई तो उसे पटियाला रेफर कर दिया गया। लेकिन पटियाला पहुंचने से पहले की जच्चा-बच्चा की बीच रास्ते में मौत हो गई। जब परिजन शव लेकर अस्पताल पहुंचे तो हंगामा बढ़ता देख डॉक्टर अपने स्टाफ सहित वहां से फरार हो गया। परिजनों ने शव को अस्पताल में रखकर डॉक्टरों को गिरफ्तार करने की मांग की गई।
ब्लीडिंग होने की बात कहकर पटियाला किया रेफर
प्राप्त जानकारी अनुसार गत दिवस चानचक गांव की सुनीता को दर्द होने पर परिजन चीका से सार्थक अस्पताल लेकर आए थे। यहां करीब 3 से 4 घंटे तक डॉक्टर डिलीवरी के लिए जोर जबरदस्ती करते रहे। बाद में ब्लीडिंग होने की बात कहकर महिला को पटियाला में अपने किसी जानकार डॉक्टर के प्राइवेट अस्पताल में उसे रेफर कर दिया।
महिला को इतनी ज्यादा ब्लीडिंग हो गई कि जब उसे पटियाला के प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे, तो रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी। चीका थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि महिला की मौत की सूचना के बाद हम टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। डॉक्टरों के खिलाफ परिजनों की शिकायत मिली है। मामला दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में शीतलहर का कहर जारी