Nuh News: नूंह में 6 दिन की बच्ची को अस्पताल में छोड़कर मां हुई फरार

0
82
Nuh News: नूंह में 6 दिन की बच्ची को अस्पताल में छोड़कर मां हुई फरार
Nuh News: नूंह में 6 दिन की बच्ची को अस्पताल में छोड़कर मां हुई फरार

आधार कार्ड लाने की बात कहकर नर्स को पकड़ाई बच्ची
Nuh News (आज समाज) नूंह: हरियाणा के नूंह में मां की ममता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पर एक मां अपनी 6 दिन की नवजात बच्ची को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गई। अस्पताल के डॉक्टरों ने उसका काफी देर तक इंतजार किया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अस्पताल से शिकायत मिलने के बाद नगीना थाने में मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार का कहना है कि डॉक्टरों ने बताया है कि बच्ची का जन्म इस अस्पताल में नहीं हुआ। महिला को आधार कार्ड लाने के लिए भेजा था, ताकि उसकी पहचान हो सके, लेकिन महिला और उसका साथी आधार कार्ड दिखाने से पहले ही फरार हो गए।

मांडीखेड़ा स्थित अल आफिया सिविल अस्पताल की घटना

पुलिस के अनुसार, गुरुवार की अल सुबह करीब ढाई बजे एक महिला और एक व्यक्ति एक नवजात बच्ची को मांडीखेड़ा स्थित अल आफिया सिविल अस्पताल में लेकर आए थे। उन्होंने बच्ची को गोद में लेकर कुछ देर इंतजार किया। इसके बाद महिला बच्ची को लेकर वार्ड में गई। वहां, नर्स ने महिला को आधार कार्ड जमा कराने के लिए बाहर भेज दिया। जबकि, बच्ची को अपने पास ही रख लिया। इसी का फायदा उठाकर महिला अस्पताल से भाग गई। डॉक्टरों ने महिला के लौटने का काफी देर इंतजार किया। बाद में पुलिस को सूचना दे दी गई।

आधार कार्ड जमा कराने भेजा था बाहर

घटना को लेकर सामने आई सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कुछ महिलाएं अपने बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंची हैं। इन्हीं में एक महिला काली शॉल ओढ़कर खड़ी है। सभी महिलाओं ने अपने हाथ में बच्चे पकड़े हुए हैं, लेकिन काली शॉल ओढ़े खड़ी महिला के हाथ में बच्चा नहीं है। उसने हाथ में केवल तौलिया पकड़ा हुआ है। पास ही बेंच पर एक व्यक्ति बैठा है, जो इस काली शॉल ओढ़े महिला के साथ ही था।

इसके बाद पास मौजूद महिलाएं दरवाजा खोलकर अंदर डॉक्टर के पास चली जाती हैं। इसी दौरान आरोपी महिला और उसका साथी व्यक्ति वहां से भाग जाते हैं। बताया जा रहा है कि यह फुटेज महिला के डॉक्टर के पास से लौट आने के बाद का है। उसे आधार कार्ड जमा करने भेजा था।

ये भी पढ़ें : HMPV Cases: देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 12 हुई