Aaj Samaj (आज समाज), Most Wanted Accused Arrested, करनाल,19 जुलाई (प्रवीण वालिया):
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस के थाना मधुबन की टीम द्वारा हत्या करने के मामले में हथियार सप्लाई करने वाले फरार मोस्ट वांटेड पच्चीस हजार रूप्ये के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
आरोपी की खोजबीन जारी थी
प्रबंधक थाना मधुबन निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व व पीएसआई निरंजन की अध्यक्षता में टीम द्वारा दिनांक 18 जुलाई को आरोपी जबरदीन उर्फ जबरू पुत्र सफी वासी गांव केरटु थाना झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश को माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया और तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। आरोपी की खोजबीन जारी थी कि आईसीजेएस सॉफ्टवेयर के माध्यम सेे आरोपी का सुराग पता चल गया। आरोपी पर हरियाणा पुलिस विभाग की तरफ से मार्च 2023 में पच्चीस हजार रूप्ये का ईनाम घोषित किया गया था।
प्रभावी जांच से दोनों आरोपी रणदीप व विश्व को गिरफ्तार कर लिया गया था
विदित हो कि 11 फरवरी 2020 को बिजेन्द्र वासी घोघडीपुर की उसके भतीजे रणदीप मान व उसके एक साथी विश्व ने जमीनी विवाद के कारण मिलकर गोली मारकर उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी हत्या में प्रयुक्त एक देशी पिस्तौल पच्चीस हजार रूप्ये में, एक देशी कट्टा सात हजार रूपए में व बीस जिंदा कारतूस आरोपी जबरदीन से ही खरीदकर लाए थे। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज किया गया था। लेकिन करनाल पुलिस की प्रभावी जांच से दोनों आरोपी रणदीप व विश्व को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में आरोपी विश्व को माननीय न्यायालय द्वारा उम्रकैद की सजा भी सुनाई जा चुकी है।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी जबरदीन एक आदतन अपराधी है। आरोपी के खिलाफ पहले उत्तर पद्रेश के जिला शामली के थाना झिंझाना में पांच मामले हत्या का प्रयास करने, शस्त्र अधिनियम, पुलिस टीम पर हमला कर उनके हथियार छीनने आदि के दर्ज हैं। कुछ समय पहले सोनीपत एसटीएफ टीम पर हमला करके हथियार छीनने के चर्चित मामले में भी आरोपी शामिल रहा था। इसी मामले में आरोपी फिलहाल मुजफ्फरनगर जेल में बंद था और सजा काट रहा था। आरोपी को रिमाण्ड अवधि खत्म होने के पश्चात कल दिनांक 20 जुलाई को पेश अदालत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : IPS Dr. Akhil Chaudhary ने संभाला एसएसपी नवांशहर का कार्यभार
यह भी पढ़ें : Awareness Camp For Women : बीडीपीओ कार्यालय महेंद्रगढ़ में महिलाओं के लिए जागरूकता कैंप आयोजित