घरों व कार्यालयों के आसपास इकट्ठा न रहने दें पानी

0
177
Mosquito bites cause fatal diseases like dengue-chikungunya and malaria.
Mosquito bites cause fatal diseases like dengue-chikungunya and malaria.
  • मच्छर जनित बीमारियों को लेकर नागरिक रहे सतर्क : डीसी

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत :  डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि मच्छर के काटने से डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी घातक बीमारियां होती हैं इसलिए कहीं भी अपने आसपास जलभराव ना होने दें क्योंकि विभिन्न जगहों पर जलभराव की वजह से मच्छर पैदा होते हैं। उन्होंने कहा कि मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के प्रति लोगों का जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए पानी के बर्तन, टंकी, घड़ों आदि को ढक कर रखे और सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान, फ्रिज की ट्रे, पशु व पक्षियों के बर्तन व ड्रमों को खाली करके सुखाएं और फिर उनमें पानी डाले। शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहने। ठहरे पानी में लार्वा नाशक दवा डाले। उन्होंने बताया कि जहां पानी ठहरेगा। वहीं मच्छर पनपेगा और यदि हम पानी ठहरने नहीं देंगे तो मच्छर भी पैदा नहीं होगा।

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook