शहजादपुर : मच्छरों के काटने से बचाव के लिए मच्छरदानी व मच्छर भगाने वाली  दवाओं का प्रयोग करें : डा. मयंक

0
439
DR MAYANK
DR MAYANK

-+++नवीन मित्तल, शहजादपुर :
गर्मी व बरसात के मौसम में अनेकों जानलेवा बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है और इन बीमारियों को शुरू से ही पनपने से रोकने के लिए सावधानियां बरतना बहुत जरूरी हैं ताकि लोगों का स्वास्थ्य ठीक रह सकें। सीएचसी शहजादपुर के अन्तर्गत आने वाली पीएचसी भूरेवाला के प्रभारी डा. मयंक ने बताया कि हमेशा स्वच्छ पानी का सेवन करें। खाना खाने से पहले व बाद में तथा शौच जाने के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं। पीने के पानी के स्त्रोतों के पास शौच न करें। सड़े, गले, कटे हुए फल व बासी खाद्य पदार्थों को न तो खरीदें और न ही प्रयोग में लाएं।
डा. मयंक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जानलेवा बीमारियों की रोकथाम के लिए भरपुर कोशिश करता हैं फिर भी जनता के सहयोग के बिना यह कार्य सम्भव नहीं हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे इन बीमारियों से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर बताई गई बातों पर अमल अवश्य करें तथा जानलेवा बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने बताया कि नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 से बचने के लिए सभी फेस मास्क अवश्य पहनें। सभी सामाजिक दूरी बनाए रखें। अपने हाथों को बार-बार साबुन से अच्छी तरह धोंए। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें और बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। उन्होनें कहा कि खाने व पीने की चीजों को हमेशा ढक कर रखें। घरों में पानी की टंकियों की सफाई समय-समय पर अवश्य करें। उल्टी, दस्त लगने पर ओआरएस घोल व नमक का घोल पर्याप्त मात्रा में लें तथा नजदीकी नागरिक अस्पताल में जाकर अपनी जांच एवं ईलाज करवाएं। उन्होनें बताया कि बुखार होने पर खून की जांच करवाएं।
डा. मयंक ने कहा कि घरों के आसपास पानी इक्ट्ठा न होने दें तथा नालियों को साफ रखें तथा गड्ढों को मिट्टी से भर दें। इसके साथ-साथ पानी की टंकियां व कूलर के पानी में एक चम्मच पैट्रोल या डीजल तेल डालें। घर के आसपास व छत पर खाली बर्तन, टूटे खिलौने, गमलें, खाली व बेकार बोतले, बेकार जूते व टायर आदि में बरसात का पानी खड़ा न होने दें। छत की टंकी अच्छी तरह बंद रखें तथा नल को खुला न छोड़े, मच्छरों के काटने से बचाव के लिए मच्छरदानी व मच्छर भगाने वाली दवाओं का प्रयोग करें तथा कपड़े ऐसे पहले जिससे सभी अंग ढके रहें। उन्होनें लोगों से अपील की सभी कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करें।