Morning Consult Survey: लोकप्रियता में पीएम मोदी 22 देशों के विश्व नेताओं में सबसे ऊपर, बाइडेन व मैक्रों को भी पीछे छोड़ा

0
344
Morning Consult Survey
लोकप्रियता में पीएम मोदी 22 देशों के विश्व नेताओं में सबसे ऊपर, बाइडेन व मैक्रों को भी पीछे छोड़ा

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Morning Consult Survey): अच्छी लोकप्रियता के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का करिश्मा भारत के साथ दुनियाभर में बकरार है। उन्होंने 78 फीसदी की सबसे ज्यादा रेटिंग के साथ 22 देशों के विश्व नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। वैश्विक बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट के ताजा सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आई है और इसके अनुसार सभी 22 वैश्विक नेताओं में पीएम मोदी सबसे ऊपर हैं।

व्यक्तित्व व स्टाइल लोगों को करता है बेहद प्रभावित

पीएम मोदी के व्यक्तित्व से लेकर उनका स्टाइल सब कुछ, लोगों को बेहद प्रभावित करता है। यही वजह है कि दुनिया भर के तमाम नेताओं के बीच उनकी एक अलग और आकर्षक छवि है। मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वेक्षण के मुताबिक मोदी ने जिन 22 देशों के विश्व नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। उनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों व ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी शामिल हैं।

सर्वे में इन देशों को शामिल किया गया

मॉर्निंग कंसल्टेंट ने सूची में जिन 22 देशों के शीर्ष नेताओं को शामिल किया है, वो देशं- आस्ट्रेलिया, आॅस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, चेक गणराज्य, फ्रांस, जर्मनी, भारत, आयरलैंड, इटली, जापान, मैक्सिको, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका हैं।

ऐसे किया जाता है सर्वेक्षण

मॉर्निंग कंसल्टेंट के मुताबिक, लोकप्रियता का यह डेटा किसी देश में वयस्कों से सात दिन तक किए गए सर्वे पर आधारित होता है। मॉर्निंग कंसल्ट हर रोज 20,000 से अधिक वैश्विक इंटरव्यू आयोजित करता है। . इंटरव्यू में मिले जवाबों के आधार पर ग्लोबल लीडर के बारे में बनाया गया डेटा तैयार किया जाता है। अमेरिका में इसका सैंपल साइज 45,000 हजार है। दूसरी ओर, अन्य देशों का सैंपल साइज 500 से 5000 के बीच है।

यह भी पढ़ें –Weather 4 February Update: दिल्ली-एनसीआर में अगले सप्ताह से खुशनुमा रहेगा मौसम, ठंडी हवाएं बढ़ा रही मुश्किलें

यह भी पढ़ें – Vande Bharat MetroTrain: वंदे भारत की तर्ज पर बड़े शहरों में चलेगी वंदे मेट्रो ट्रेन: वैष्णव

Connect With Us: Twitter Facebook