Morinda Sacrilege Case: मोरिंडा के एक ऐतिहासिक गुरुद्वारे में बेअदबी की वारदात के बाद तनाव, आरोपी का परिवार फरार

0
335
Morinda Sacrilege Case
गुरुद्वारे के अंदर हरी टी-शर्ट में आरोपी।

Aaj Samaj (आज समाज), Morinda Sacrilege Case, रूपनगर :पंजाब के रूपनगर स्थित मोरिंडा के एक ऐतिहासिक गुरुद्वारे में बेअदबी की घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। संगत ने आरोपी को जमकर पीटा है और इसी के साथ उसके घर पर भी तोड़फोड़ की है। इसके बाद आरोपी का परिवार घर छोड़कर फरार हो गया। शहर की सिख संगत में बेअदबी की इस घटना पर गुस्सा है और लोग पुलिस से उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

  • तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ने की कड़ी निंदा

थाने के बाहर धरने पर बैठी संगत

सिख संगत पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठी है। विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की जा रही है। शहर के छोटे-बड़े सभी बाजार बंद है। स्थिति को संभालने के लिए पूरे जिला सहित विभिन्न जिलों से पुलिस फोर्स तैनात हो चुकी है। तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने भी बेअदबी की इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की।

आरोपियों को सख्त सजा मिले व मामले की निष्पक्ष जांच हो : लालपूरा

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि पंजाब ने साम्प्रदायिक हिंसा का लंबा इतिहास देखा है। अगर आरोपियों को सख्त सजा और इन मामलों की निष्पक्ष जांच होती तो ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता था। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने पंजाब के मुख्य सचिव से पिछले 45 सालों में पंजाब में बेअदबी के सभी मामलों की सूची मांगी है।

यह है मामला

दरअसल सोमवार दोपहर ऐतिहासिक कोतवाली गुरुद्वारे में बेअदबी की घटना घटी और यह सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इसमें एक केशधारी युवक ने गुरुद्वारे के अंदर घुसकर पाठ कर रहे ग्रंथियों को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपी युवक ने जूते पहने हुए हैं और उसने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी भी की। घटना के बाद गुरुद्वारे में मौजूद लोगों ने बेअदबी करने वाले युवक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर डाली। संगत युवक को घसीटते हुए गुरुद्वारे से बाहर ले गई।

यह भी पढ़ें :  Sudan Crisis Update: सूडान में 72 घंटे का सीजफायर, अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत

यह भी पढ़ें : Weather 25 April Update: देश के अधिकतर राज्यों में फिलहाल नहीं बदलेगा मौसम

यह भी पढ़ें : NIA Action on PFI: देशभर में पीएफआई के 17 ठिकानों पर एनआईए के छापे

Connect With Us: Twitter Facebook