More youth to join athletics in the coming time: Sebastian: आने वाले कुछ समय में और युवा एथलेटिक्स से जुड़ेंगे: सेबेस्टियन

0
250

नई दिल्ली। विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को का मानना है कि इस साल शुरू की गई कई नई पहल और पहले से बेहतर वित्तीय सुरक्षा के कारण ट्रैक और फील्ड आने वाले कुछ साल में दुनिया के शीर्ष चार वैश्विक खेलों में शुमार होगा। इस साल दोहा में विश्व चैम्पियनशिप का सफल आयोजन हुआ और अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ का नया नाम विश्व एथलेटिक्स रखा गया।
उन्होंने लंदन में दिए इंटरव्यू में कहा, यह शानदार साल रहा, जिसमें कई नयी पहल की गई। दोहा में विश्व चैम्पियनशिप का सफल आयोजन हुआ और आर्थिक तौर पर भी यह बेहतर साल रहा। मैं खेल में हुई प्रगति से खुश हूं। पहली बार हमारे खेल को अपना प्रोडक्शन मिला। हमने विश्व चैम्पियनशिप में कैमरों की संख्या बढ़ाई, अधिक एंगल से कवर किया। आने वाले समय में और बदलाव आएंगे। हमें दुनिया भर के युवाओं को आकर्षित करने के लिए ऐसे प्रयोग करने होंगे।