More than ten thousand corona patients found in Maharashtra in one day: महाराष्ट्र में एक दिन में मिले दस हजार से ज्यादा कोरोना मरीज

0
281

महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर में तेजी देखने को मिल रही है। कोरोना के नए मरीजोंकी संख्या में प्रतिदिन तेजी आ रही है। बीतेचौबीस घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 10,216 सामने आई। जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 90 हजार के करीब पहुंच गई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़ेबताए कि बीते एक दिन में 10,216 नए कोरोना वायरस से पीड़ित सामने आए हैं। इस दौरान 6467 लोगों को डिसचार्ज किया गया, जबकि 53 और मरीजों की मौत हो गई। नए मामलों की संख्या के बाद महाराष्ट्र में कोरोना पीड़ितों की संख्या 21,98,399 हो गई है। वहीं, अभी तक 20,55,951 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि कुल मृतकों का आंकड़ा 52,393 पहुंच गया है। इससे पहले, महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,998 मामले सामने आए थे, जिसके बाद कुल संख्या 21,88,183 हो गई थी। जबकि इस वायरस से60 मरीजों की भी मौत हुई थी। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,29,846 हो गई थी। राज्य में बुधवार को संक्रमण के 9,855 मामले सामने आए थे।