नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मरीज भारत में बढ़ते जा रहे हैं। प्रतिदिन की मरीजों की संख्या देखें तो यह लगभग बीस हजार से पच्चीस हजार उपर पहुंच चुकी है। पूरे देश में इस सयम कोरोना के मरीजों की संख्या 7.5 लाख को पार कर गया है। भले ही देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। लेकिन केंद्र सरकार अभी भी देश में कम्यूनिटी स्प्रेड की बात से इनकार कर रही है। सरकार का मानना हैकि देश में अभी कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है। देश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन नेएक बार फिर से आज इस बार का स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, ‘आज हमारी चर्चा के दौरान, विशेषज्ञों ने फिर कहा कि भारत में कोई सामुदायिक प्रसारण नहीं है। कुछ स्थानीय पॉकेट हो सकते हैं, जहां ट्रांसमिशन अधिक हैं, लेकिन एक देश के रूप में कोई कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है।’ मंत्री ने कहा कि आज हमारा रिक्वरी रेट 62.08 फीसदी है, हमारी मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 2.75 प्रतिशत है। हमारा डबलिंग रेट 21.8 दिन है। विशेषज्ञों ने बताया कि भारत में आज तक कोई कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है।
ाता दें कि देश में बीते चौबीस घंटों में 24,879 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना से 487 मरीजों की मौत हुई है। देश में अब कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,67,296 हो गई है। इसमें 2,69,789 एक्टिव केस हैं। अभी तक 4,76,378 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना वायरस के संक्रमण से 21,129 मरीजों की मौत हो चुकी है।