Himachal Weather Update (आज समाज, शिमला)। हिमाचल प्रदेश में इस साल मानसून समय पर आया। हालांकि इस बार मानसून के लिए स्थितियां अनुकूल थीं। फिर भी शुरुआती चरण में मानसून बारिश ने पूरे प्रदेश को तर नहीं किया। प्रदेश में शुरुआती तीन से चार दिन हल्की बारिश हुई। लेकिन इसके बाद पिछले करीब एक सप्ताह से प्रदेश में जबरदस्त बारिश दर्ज की जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश मे मानसून सीजन के पहले दस दिनों के दौरान सामान्य से 82 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। इस वहीं इस दौरान प्रदेश के किन्नौर, लाहौल-स्पीति, सिरमौर और ऊना जिला में सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई। जिला मंडी में सबसे ज्यादा बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश में 27 जून को दक्षिण पश्चिम मानसून ने प्रवेश किया था। 27 जून से 6 जुलाई तक आठ जिलों बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन में बादल झमाझम बरसे।
इस साल अभी तक प्रदेशवासियों को इस बात से राहत है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल अभी तक बादल फटने की कम घटनाएं सामने आई हैं। इस साल मानूसन सीजन के दौरान अभी तक बिलासपुर में सामान्य से 58, चंबा में 90, हमीरपुर में 83, कांगड़ा में 166, कुल्लू में 83, मंडी में 234, शिमला में 121 और सोलन में 48 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई। किन्नौर जिला में सामान्य से 24, लाहौल-स्पीति में 79, सिरमौर में 36 और ऊना में 10 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई। उधर, एक से छह जुलाई के दौरान प्रदेश में सामान्य से 106 फीसदी अधिक बारिश हुई। प्रदेश में इस दौरान 72 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस अवधि में 35 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है।
प्रदेश में हो रही बारिश के चलते प्रमुख नदियों और बांधों में पानी लगातार आ रहा है। इसी के चलते लारजी डैम से पानी छोड़ने के बाद पंडोह डैम भी पानी से लबालब हो रहा है। पंडोह डैम में पहुंच रहे पानी के हिसाब से ही छोड़ा जा रहा है। बीबीएमबी प्रबंधन के अनुसार पंडोह डैम में पानी की आवक 21,385 क्यूसेक प्रति सेकेंड है, जबकि 12,385 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। पानी की आवक बढ़ने का असर सीधा जल स्तर पर पड़ रहा है। इससे ब्यास तट पर बसे गांवों व आसपास रह रहे लोगों की चिंता भी बढ़ने लगी है।
प्रदेश में मानसून सीजन के चलते सभी जिलों के डीसी ने लोगों को चेतावनी देते हुए अपील की है कि वे नदियों, नालों और गहरे खड्डों से दूर रहें। इसके साथ ही वे इन दिनों अपने मवेशियों को चराने के लिए भी निचले स्थानों पर न लेकर जाएं। क्योंकि अचानक जल का बहाव आने से जनहानि का खतरा बना रहता है।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…