- विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किया गया महा सम्मेलन के लिए मंत्री
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : वीरवार 2 नवंबर को करनाल में आयोजित अंत्योदय महासम्मेलन में पानीपत जिले से पांच हजार से अधिक लाभार्थी भाग लेंगे। यह जानकारी उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने दी। उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि अंत्योदय महासम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए पानीपत जिले से पांच हजार से अधिक विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थी महासम्मेलन में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि महासम्मेलन के लिए लाभार्थियों से संपर्क कर महासम्मेलन के लिए निमंत्रण दिया गया है। अंत्योदय महासम्मेलन अपने आप में अनूठा कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का आर्थिक तौर पर उत्थान करना है। इसके लिए अनेक सरकारी योजनाएं चल रही हैं जिनका लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठेगा तो समाज सशक्त होगा, उससे प्रदेश सशक्त होगा।