More than a dozen people fell ill after eating kuttu aata: कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए एक दर्जन से ज्यादा लोग

0
692

अंबाला सिटी। कई बार नवरात्र के समय वत्र में खाया जाने वाले कुट्टू के आटे ने बड़ी संख्या में लोगों को बीमार किया है। इस कारण स्वास्थ्य वि•ााग लगातार लोगों को चेताता रहा है कि यह आटा न खाया जाए पर कुछ बेपरवाह लोगों ने खुला कुट्टू के आटे का सेवन किया और बीमार हो गए। इन मरीजों को परिजन बलदेव नगर के एक नर्सिंग होम निजी अस्पताल में ले गए। वहां मरीज उपचाराधीन हैं। फिलहाल इनकी संख्या करीब 12 है। निजी डाक्टर का कहना है कि कई और लोग •ाी बीमार हैं।
वीरवार की देर शाम हुए लोग बीमार
वीरवार की देर शाम बलदेव नगर, सु•ााष नगर और राज विहार समेत कई अन्य इलाकों से लोग कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए। इन मरीजों को उल्टी आ रही थी, साथ ही चक्कर आ रहा था और जी घबरा रहा था। यह वह लोग हैं जो नवरात्र मे वत्र रखे हुए थे। बीमार हुए लोगों का कहना है कि उन लोगों ने एक दुकान से खुला कुट्टू का आटा खरीदा था। उसके सेवन के बाद तबियत खराब हुई है।
निजी अस्पताल से चार मरीज •ोजे गए सिविल
निजी अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों में चार मरीज ऐसे निकली जिनकी तबियत ज्यादा हो रही थी। उनको निजी डाक्टर ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। निजी अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीज महेन्दर और सीमा का कहना है कि शाम पांच बजे आटा खाने के बाद तबियत खराब हुई।
कुट्टू का आटा बेचने वाले पर होगी कार्रवाई
मामले की जानकारी होते ही स्वास्थ्यय वि•ााग की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लेना शुरू कर दिया गया है। अनुमान है कि इलाके में करीब दो दर्जन लोग बीमार हो सकते हैं। टीम रात तक हालात का जायजा ले रही है।
कोट्स
सूचना मिलते ही स्वास्थ्य वि•ााग की टीम को प्र•ाावित इलाके में •ोज दिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। दुकानदार जिसने खुला कुट्टू का आटा बेचा है उसकी पहचान कर जांच की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओं अंबाला