देश में 24 घंटों में 35 हजार से ज्यादा केस, 8 राज्यों में कोरोना बेकाबू

0
482

आज समाज डिजिटल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना वायरस का डेली पॉजिटिविटी रेट 3% से नीचे बरकरार है। शुक्रवार को लगातार 32वां दिन रहा जब टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 3% से कम दर्ज हुआ। मगर पूर्वोत्तर समेत कुल 8 राज्य ऐसे हैं जहां कोविड-19 की स्थिति काबू में नहीं है। इन राज्यों में डेली और वीकली पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा रह रहा है। कुछ राज्यों में वीकली पॉजिटिविटी रेट 10% से भी ज्यादा है जैसे केरल, राजस्थान, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नगालैंड आदि। इसलिए केंद्र सरकार को डर है कि इन्हीं राज्यों में तीसरी लहर का खतरा बढ़ सकता है। आंकड़ों से केंद्र सरकार का डर बढ़ रहा है कि सख्त माइक्रो-लेवल कंटेनमेंट के अभाव में ये राज्य तीसरी लहर का ट्रिगर पॉइंट बन सकते हैं। इन राज्यों में न सिर्फ कोविड केसेज में उछाल दिख रहा है, बल्कि पॉजिटिविटी रेट भी 10% से ज्यादा है। 14 से 20 जुलाई के बीच, साप्ताहिक आधार पर आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश के के 47 जिलों में 10% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है।

जबकि 55 जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट 5-10% के बीच है। वहीं राजस्थान के जैसलमेर का पॉजिटिविटी रेट देश में सबसे ज्यादा (41 प्रतिशत) है। राज्य के अन्य जिले जैसे सवाई माधोपुर, बरन, झालावाड़, टोंक और राजसमंद में भी पॉजिटिविटी रेट काफी ज्यादा है। केरल के मल्लापुरम, कासरगोड़, कोझिकोड़, पलक्कड़ और तृश्शूर समेत नौ जिलों में पॉजिटिविटी दर ज्यादा है। सिक्किम के दक्षिणी जिले और नागालैंड के कोहिमा में भी पॉजिटिविटी रेट 30% से ज्यादा है। केंद्र सरकार ने इन राज्यों और जिलों से कहा है कि वे आक्रामक टेस्टिंग और कंटेनमेंट उपायों पर ध्यान दें। दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, 5% से कम पॉजिटिविटी दर का मतलब है कि संक्रमण काबू में है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड के 35,342 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 483 मरीजों की मौत दर्ज हुई। देश में कोविड के टोटल केसेज की संख्या 3,12,93,062 हो गई है जिनमें से 4,19,470 की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में 38,740 लोगों ने कोरोना को हराया है। अब तक कोविड से रिकवर होने वालों की संख्या 3,04,68,079 पहुंच चुकी है। इस वक्त देश में कोरोना के 4,05,513 ऐक्टिव केस हैं।