गुरदासपुर : रेड रिबन क्लबों के जिला स्तर के मुकाबले में 300 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने लिया भाग

0
651
गगन बावा, गुरदासपुर:
डायरेक्टर युवक सेवाएं पंजाब के आदेश पर पंजाब राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के सहयोग से सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं गुरदासपुर रवि दारा के नेतृत्व में शांति देवी आर्य महिला कॉलेज दीनानगर में रेड रिबन क्लबों के जिला स्तरीय मुकाबले आयोजित किए गए‌। प्रोग्राम का नेतृत्व कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ रीना तलवार ने किया। प्रोग्राम में 300 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया। सहायक डायरेक्टर ने इस मौके पर नशे के खिलाफ गीत पेश कर सभी को भावुक कर दिया।
दलविंदर दयालपुरी ने अपने समाज सुधारक गीत से रंग बांधा। इस मौके पर रेड रिबन क्लबों के भाषण, लेख रचना, एड्स और खूनदान के महत्व को उजागर करते मुकाबले करए गए। इन मुकाबलों की जजमेंट लोक गायक दलविंदर दयालपुरी और हनी जख्खू ने की। इस मौके पर विभिन्न कार्यों से संबंधित रेड रिबन क्लबों के उन प्रोग्राम अफसरों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने स्टूडेंट्स को खूनदान और नशे की बीमारी, एड्स जैसे विषय पर समय समय पर जागरूक किया। इन प्रोग्राम अफसरों में सरकारी कालेज गुरदासपुर से प्रोफेसर फूलन अत्री, बाबा अजय सिंह खालसा कॉलेज से बलजिंदर कौर, शांति देवी आर्य महिला कॉलेज से संगीता मल्होत्रा, हस्तशिल्प आईटीआई से अमनदीप कौर और बेरिंग कॉलेज से डॉक्टर अमिता मुख्य तौर पर शामिल रहे। इस मौके पर क्विज मुकाबले ने स्टूडेंट्स की जानकारी में भरपूर वृद्धि की। क्विज मुकाबले की विजेता टीम के लिए क्रमश पहला इनाम 6000, दूसरा 3000 और तीसरा 2000 रुपए का रखा गया था। क्विज मुकाबले में पहला स्थान सरकारी कालेज गुरदासपुर, दूसरा स्थान पंडित मोहन लाल और तीसरा स्थान शांति देवी आर्य महिला कॉलेज दीनानगर ने प्राप्त किया। इसी तरह भाषण मुकाबले में पहला स्थान शांति देवी आर्य महिला कॉलेज दीनानगर, दूसरा स्थान सरकारी कॉलेज गुरदासपुर और तीसरा स्थान पंडित मोहन लाल एसडी कॉलेज गुरदासपुर में प्राप्त किया। लेख मुकाबले में पहला स्थान सरकारी कॉलेज, दूसरा और तीसरा स्थान शांति देवी आर्य महिला कॉलेज दीनानगर, पोस्टर मेकिंग में पहला स्थान शांति देवी आर्य महिला कॉलेज, दूसरा स्थान सरकारी कॉलेज गुरदासपुर और तीसरा स्थान शांति देवी आर्य महिला कॉलेज ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में विजेता स्टूडेंट्स को पुरस्कार और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।