Punjab News:पराली प्रबंधन के लिए किसानों को दी जाएंगी 22 हजार से ज्यादा मशीनें

0
166
पराली प्रबंधन के लिए किसानों को दी जाएंगी 22 हजार से ज्यादा मशीनें
पराली प्रबंधन के लिए किसानों को दी जाएंगी 22 हजार से ज्यादा मशीनें

चंडीगढ़ (आज समाज)। पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डीयां ने कहा कि सरकार ने राज्य में पराली के उचित प्रबंधन के लिए किसानों को सब्सिडी पर 22 हजार से अधिक सीआरएम मशीनें उपलब्ध करवाएगी। कृषि मंत्री ने वि•ााग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा के लिए यहां किसान •ावन में एक आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सब्सिडी वाली पराली प्रबंधन मशीनों के लिए ड्रा इसी महीने में निकाला जाए और धान की कटाई शुरू होने से पहले अगस्त, 2024 के अंत तक ला•ाार्थी किसानों को सब्सिडी जारी की जाए ताकि पराली जलाने के मामलों को पूरी तरह खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने धान कटाई सीजन 2024-25 के दौरान किसानों को पराली प्रबंधन के लिए सब्सिडी वाली मशीनें उपलब्ध कराने के लिए 500 करोड़ रुपए की कार्य योजना तैयार की है।

व्यक्तिगत किसान सीआरएम मशीन की कीमत पर 50 प्रतिशत सब्सिडी का ला•ा ले सकते हैं, जबकि सहकारी समितियां, एफपीओ और पंचायतों के लिए यह सब्सिडी 80 फीसदी होगी। धान की सीधी बुआई (डीएसआर) को प्रोत्साहित करते हुए खुड्डीयां ने बताया कि राज्य में पिछले वर्ष के मुकाबले धान की सीधी बुआई के अंतर्गत रकबा 28 प्रतिशत बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि अब तक 2.20 लाख एकड़ क्षेत्र में सीधी बुआई हुई है, जो 2023 में कुल 1.72 लाख एकड़ थी।

उन्होंने वि•ााग के अधिकारियों को इस सीजन के दौरान सीधी बुआई के तहत 5 लाख एकड़ का लक्ष्य हासिल करने के लिए हर सं•ाव प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार धान की सीधी बुआई करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए 1500 रुपए प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता •ाी दे रही है। उन्होंने राज्य में खरीफ की मक्की की बुआई की स्थिति की •ाी समीक्षा की, जिसके लिए राज्य सरकार मक्की के प्रति 1 किलोग्राम हाईब्रिड बीज की खरीद के पीछे 100 रुपए की सब्सिडी दे रही है।

वि•ााग के अधिकारियों को नकली और घटिया कृषि संबंधी सामान की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने के लिए कहते हुए कृषि मंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी को •ाी किसानों के हितों के साथ छेड़छाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी ।