Ghibli Image: दुनियाभर के 13 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने बनाई 70 करोड़ से अधिक घिबली इमेज

0
117
Ghibli Image: दुनियाभर के 13 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने बनाई 70 करोड़ से अधिक घिबली इमेज
Ghibli Image: दुनियाभर के 13 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने बनाई 70 करोड़ से अधिक घिबली इमेज

फोटोज को घिबली स्टाइल में बदलकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे यूजर्स
Ghibli Image (आज समाज) नई दिल्ली: यूजर्स को चैटजीपीटी का घिबली स्टाइल इमेज फीचर काफी पसंद आ रहा है। लोग अपने असली फोटोज को घिबली स्टाइल में बदलकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। देश-दुनिया के कई नेता और सेलिब्रिटीज भी इंटरनेट पर घिबली तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इसके वजह से इसका क्रेज और भी बढ़ता जा रहा है। OpenAI के चैटबॉट ChatGPT पर 25 मार्च के बाद से अब तक 130 मिलियन (13 करोड़) से ज्यादा यूजर्स 70 करोड़ से अधिक घिबली इमेजेस बना चुके हैं।

भारी डिमांड के चलते OpenAI के सर्वर और GPU पर आया लोड 

हालांकि, इतनी भारी डिमांड के चलते OpenAI के सर्वर और GPU पर काफी लोड आ गया है। ऑल्टमैन ने खुद कहा कि उनके ग्राफिक सिस्टम पिघल रहे हैं। इससे कुछ यूजर्स को स्लो सर्विस या डिले का भी सामना करना पड़ रहा है, लेकिन कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से स्केल कर रही है।

दिनभर में केवल केवल 3 घिबली इमेज बना पाएंगे फ्री यूजर्स

चैटजीपीटी ने फ्री यूजर्स के लिए घिबली इमेज जनरेशन पर लिमिट लगा दिया है। फ्री यूजर्स अब दिनभर में केवल 3 घिबली इमेज बना पाएंगे। हालांकि, चैटजीपीटी के फ्री यूजर्स को इमेज बनाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फ्री अकाउंट में इमेज की प्रोसेसिंग काफी स्लो हो रही है। कई यूजर्स ने एरर और कॉपीराइट वॉयलेशन मैसेड मिलने की भी शिकायत कर रहे हैं।

ChatGPT के इमेज जेनरेशन फीचर के जरिए बना सकते है नकली आधार कार्ड और पैन कार्ड, साइबर ठगी का खतरा बढ़ा

अब एआई टूल्स जैसे ChatGPT, जो सामान्यतः जानकारी देने और कंटेंट जनरेट करने के लिए उपयोग किए जाते हैं, उनका भी इस्तेमाल अब फर्जीवाड़े और साइबर ठगी के लिए होने लगा है। खासतौर पर ChatGPT के इमेज जेनरेशन फीचर के जरिए नकली आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसी पहचान संबंधी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स बनाए जा सकते हैं, जिससे लोगों के साथ धोखाधड़ी करना बेहद आसान हो गया है।

कोई भी व्यक्ति किसी का नाम, पता और फोटो डालकर एक नकली आधार कार्ड या पैन कार्ड बनवा सकता है। इस फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल करके, बैंक अकाउंट खोला जा सकता है, फर्जी लोन लिया जा सकता है, मोबाइल सिम कार्ड एक्टिवेट किया जा सकता है, किसी व्यक्ति की पहचान का दुरुपयोग कर उसे मुसीबत में डाला जा सकता है।

ये भी पढ़ें : जानिए कैसे बचे फर्जी यूपीआई ऐप्स से