Hisar News : जेजेपी नेता की हत्या में 10 से अधिक लोग शामिल: 4 आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

0
146
जेजेपी नेता की हत्या में 10 से अधिक लोग शामिल: 4 आरोपी गुजरात से गिरफ्तार
जेजेपी नेता की हत्या में 10 से अधिक लोग शामिल: 4 आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

पुलिस आज हांसी लेकर आएगी
Hisar News (आज समाज) हिसार: जेजेपी नेता रविंद्र सैनी की हत्या में 5 नहीं बल्कि 10 से अधिक लोग शामिल हैं। इसकी जानकारी पुलिस को मुख्य साजिश कर्ता विकास नेहरा ऊर्फ विक्की से पूछताछ में चली है। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गुजरात से हांसी पुलिस और एसटीएफ ने 4 साजिश रचने के आरोपी दबोचे हैं। इसके अलावा मास्टरमाइंड विकास नेहरा पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है। विकास को रिमांड पर लेने के बाद इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझती जा रही है। विकास कबूल कर चुका है कि रंजिश में उसने रविंद्र सैनी की हत्या करवाई थी। इस हत्याकांड को बड़ी ही बारिकी से अंजाम दिया गया है। बदमाशों को पता था कि रविंद्र पुलिस सुरक्षा में है उसको गनमैन मिला हुआ है। पुलिस उस फोन नंबर की भी जांच की थी जो रविंद्र सैनी को अंतिम बार आया था। हांसी एसपी मकसूद अहमद का कहना है कि जितने भी आरोपी अब तक पकड़े गए हैं सभी हरियाणा के हैं। हत्याकांड में अंजाम देने वाले 3 शुटर सहित 4 बदमाशों की पुलिस को अब भी तलाश है। यह सभी आरोपी अलग-अलग छिपे हैं और लोकेशन बदल रहे हैं। वहीं हांसी पुलिस और एसटीएफ की अलग-अलग टीमें बदमाशों के पीछे लगी हुई हैं। जल्द ही हांसी पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है। पकड़ गए चारों आरोपियों को पुलिस आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी जिससे मामले की और गहराई का पता चलेगा। पुलिस को शक है कि इन चारों आरोपियों ने हत्याकांड से लेकर भागने तक में बदमाशों की मदद की थी।

यह था मामला

10 जुलाई को करीब 6 बजे रवींद्र सैनी की तीनों शूटरों द्वारा गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। रवींद्र सैनी फोन सुनने के लिए हीरो एजेंसी से बाहर आए थे। इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपितों के भागते की सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी। तीन शूटरों के अलावा एक अन्य युवक हत्यारों को मोटरसाइकिल पर बैठाकर फरार हुआ था। सैनी की हत्या के विरोध में हांसी बंद का आह्वान भी किया गया था। मुख्यमंत्री ने 12 जुलाई को 2 दिन के अंदर आरोपितों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था।