बच्चों को सक्षम बनाना नैतिक कर्तव्य : Moral Duty To Enable Children

0
796
Moral Duty To Enable Children
Moral Duty To Enable Children

Moral Duty To Enable Children

आज समाज डिजिटल, तोशाम:
Moral Duty To Enable Children : एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने कहा कि बच्चों को सक्षम बनाने के लिए अध्यापक अपना नैतिक दायित्व निभाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों को लिखना, पढ़ना और समझना आवश्यक है। इसलिए गुणात्मक शिक्षा के बगैर अच्छा जीवन नहीं मिल सकता। उन्होंने कहा कि छात्रों का लर्निंग लेवल उत्तम हो, ताकि वे हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकें। एसडीएम मंगलवार को उपमंडल परिसर कार्यालय में सक्षम योजना के तहत रिव्यू बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

अध्यापक लग्न और निष्ठा दिखाएं

एसडीएम श्री फौगाट ने कहा किसक्षम योजना के अंतर्गत सभी अध्यापकों को लग्न और निष्ठा से काम करना चाहिए, जिससे कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सक्षम योजना को सफल बनाया जा सके। एसडीएम ने कहा कि स्कूल परिसर की साफ-सफाई पर भी शिक्षक व इंचार्ज को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने  कहा कि सक्ष्म हरियाणा योजना के तहत बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार लाने के अभियान से जुड़े सभी अधिकारी काम में तेजी लाएं।

सरकारी सुविधाओं से कराया जाएगा अवगत

सरकारी स्कूल में बच्चों को सरकार द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी से उनके अभिभावकों को भी अवगत करवाया जाए। एसडीएम ने निर्देश दिए कि शिक्षा अधिकारी स्कूलों में जाकर बच्चों के ज्ञान का आंकलन करें। रिव्यू मीटिंग में अध्यापकों एवं छात्रों के टीकाकरण, आपदा प्रबंधन योजना, डिजिटल शिक्षा और प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी रघुबीर सिंह के अलावा, सुरेंद्र सिंह, नीलम, आशा रानी, सोनिका, सतीश, रेणू बाला, सुशील कुमार, सुमन, मोनिका, दीपिका, विपिन आदि खंड तोशाम व कैरू से बीआरपी, एबीआरसी उपस्थित रहे।

Moral Duty To Enable Children

READ ALSO : नहीं रहे महाभारत के ‘भीम’, 74 साल की उम्र में ली प्रवीण कुमार ने अंतिम सांस : Passed Away Bhima Of Mahabharata

READ ALSO : तन्हा छोड़ गईं लता दी, अब गूंज रहा, कहां तुम चले गए : Lata Di Left Alone

Connect With Us : Twitter Facebook