Moolchand Sharma Statement

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि धरना और प्रदर्शन करना सभी का लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन यदि कोई कर्मचारी किसी दूसरे कर्मचारी के गले में जूतों की माला पहनाकर बदतमीजी करेगा तो ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। इन पर कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ सख्त से सख्त विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

बता दें कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा 29 मार्च को हड़ताल के दौरान सिरसा के डबवाली में रोड़वेज परिचालक और चालक को जूतों की माला पहनाए जाने के मामले पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में संबंधित चालक और परिचालक द्वारा आरोपियों पर मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने कुछ को गिरफ्तार भी कर लिया है। ऐसे लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।

Moolchand Sharma Statement

मंत्री ने कहा कि हड़ताल के दौरान कुछ जिलों में रोड़वेज महाप्रबंधकों ने अच्छा कार्य किया और काफी संख्या में बसों को चलवाया। वहीं कुछ जिलों के महाप्रबंधक इसमें फेल रहे। ऐसे महाप्रबंधकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि कर्मचारी यूनियन निजीकरण का झूठा प्रचार कर रही हैं। सरकार लगातार रोड़वेज बेड़े को बढ़ा रही है। पिछले दिनों 2 हजार रोड़वेज कर्मचारियों की प्रमोशन की गई है। पूरे देश में हरियाणा रोड़वेज की धाक है। आम जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

Moolchand Sharma Statement

Also Read : ये है IPL 2022 में पंजाब किंग्स शेड्यूल का पूरा शेड्यूल