मूलचंद शर्मा पहुंचे पदक विजेताओं के घर

0
634

मेडल जीतने पर दी पैरालंपिक खिलाड़ियों को बधाई
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
टोक्यो पैरालंपिक की मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी मनीष नरवाल के माता-पिता को मिठाई खिलाकर हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने उनके घर जाकर बधाई दी। मूलचंद शर्मा ने ट्वीट कर शूटर मनीष नरवाल के साथ-साथ सिल्वर मेडल जीतने वाले सिंहराज अधाना को भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह बल्लभगढ़ के लिए बड़े गर्व की बात है कि एक ही स्पर्धा में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले दोनों खिलाड़ी उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र से हैं। शर्मा ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों के मेडल जीतते ही सीएम ने मनीष नरवाल को 6 करोड़ व सिंहराज अधाना को 4 करोड़ रुपए के साथ-साथ सरकारी नौकरी देने की घोषणा कर दी है। मूलचंद शर्मा ने कहा कि टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। खिलाड़ी मेडल पर मेडल जीत रहे हैं।