Moolchand Sharma inaugurated Three-Day Industrial Expo मनोहर सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कर रही काम : मूलचंद

  • मंत्री मूलचंद शर्मा ने तीन दिवसीय इंडस्ट्रियल एक्सपो का किया उद्घाटन

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ :

Moolchand Sharma inaugurated Three-Day Industrial Expo : हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मनोहर सरकार प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। उद्योगों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए सड़कें व इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री की इस नीति से न केवल उद्योगपति बल्कि आम आदमी भी बेहद खुश है। परिवहन मंत्री रविवार को फरीदाबाद में आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा लगाए गए तीन दिवसीय इंडस्ट्रियल एक्सपो के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर व फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे।

एक्सपो परिसर का अवलोकन किया

एक्सपो के उद्घाटन के बाद परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पूरे एक्सपो परिसर का अवलोकन किया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि फरीदाबाद के औद्योगिक स्वरूप को वापिस लौटाने का काम मनोहर सरकार द्वारा गया है। इंडस्ट्रियल एक्सपो की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि एक छत के नीचे तमाम उद्योगों के उत्पादों के प्रदर्शन के लिए आयोजित एक्सपो से औद्योगिक ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा। फरीदाबाद में पहली बार इतना बड़ा एक्सपो लगा है, इसके लिए यहां की एसोसिएशन भी बधाई की पात्र है। इस अवसर पर जिले भर से उद्योगपति व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Also Read : Yoga Festival-2022 योग को सार्वजनिक जीवन का अंग बनाए समाज का हर वर्ग : मुख्यमंत्री