Monthly Vedic Satsang : गांव आटटा के आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान में मासिक वैदिक सत्संग का आयोजन

0
174
Monthly Vedic Satsang
Monthly Vedic Satsang
Aaj Samaj (आज समाज),Monthly Vedic Satsang,पानीपत : जिला के गांव आटटा के आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा और आर्य समाज आटटा की ओर से मासिक वैदिक सत्संग का आयोजन मास्टर ओमप्रकाश आर्य की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ यज्ञ के साथ हुआ और अनीता आर्य ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाई और आचार्य संजीव वेदालंकार और पंडित अशोक आर्य ने वैदिक विधि विधान से यज्ञ संपन्न करवाया।

वेद विश्व के सबसे प्राचीन ग्रंथ

आर्य प्रतिनिधि सभा रोहतक के भजनों उपदेशक रामनिवास आर्य ने भजनों के माध्यम से वैदिक प्रचार किया और शांति पाठ के साथ ही यह कार्यक्रम संपन्न हो गया। आर्य नायब सिंह और संदीप आटटा, डॉक्टर सुरेंद्र आर्य और सुरेश आर्य मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। वैदिक संस्कार और वैदिक परिवार बढ़ाना विषय रहा। वैदिक सत्संग समारोह को संबोधित करते हुए आचार्य संजीव वेदालंकार ने कहा कि वेद विश्व के सबसे प्राचीन ग्रंथ है और ऋषि दयानंद ने वेदों के आधार पर महान ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश की रचना करके समाज से अंधविश्वास, अशिक्षा और अज्ञानता को मिटाने का कार्य किया और देश को आजाद करवाने में अहम भूमिका निभाई।

राज्यपाल आचार्य देवव्रत नए भवन की आधारशिला रखेंगे

जो भी व्यक्ति आर्य समाज के सभी 10 नियमों का पालन करता है वही पक्का आर्य समाजी है। अध्यक्षता करते हुए मास्टर ओमप्रकाश ने कहा कि आर्य समाज संसार से अंधविश्वास अशिक्षा और अज्ञानता को मिटा कर वसुधैव कुटुंबकम की भावना से कार्य करता है। आगामी 11 जुलाई को गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत पानीपत के आर्य बाल भारती परिसर में नए भवन की आधारशिला रखेंगे और आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान सेठ राधा कृष्ण समारोह की अध्यक्षता करेंगे लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए‌।