राज चौधरी, पठानकोट :
विद्या एजुकेशन सोसाइटी पठानकोट की तरफ से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में जरूरतमंद परिवारों को मासिक राशन वितरित किया गया। प्रधान विजय पासी ने बताया कि सोसायटी की तरफ से आज हर महीने की तरह आठ जरूरतमंद विधवा महिलाओं को मासिक राशन सामग्री वितरित की गई है। ताकि उन्हें अपना घर का खर्च चलाने में किसी तरह की परेशानी पेश न आए।
मासिक राशन वितरित किया ( Ration Distributed )
इसी प्रकार डॉ. एमएल अत्री ने सोसाइटी की तरफ से समाज भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सोसाइटी की तरफ से मेधावी छात्राओं को स्कॉलरशिप देने सहित जरूरतमंद परिवारों को मासिक राशन दिया जा रहा है जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि शहर के अन्य आर्थिक रूप से सक्षम लोगों को भी इसी प्रकार जरूरतमंद लोगों का सहयोग करना चाहिए ताकि आर्थिक तंगी के कारण कोई भी परिवार भूखा न सोए। इस मौके पर उषा पासी, प्रतिभा खोसला, डॉ. एमएल अत्री, अमित पुंज आदि उपस्थित थे।
Connect Us : FaceBook , Twitter